Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया से बाहर चहल IPL के बाद जाएंगे इंग्लैंड, अब इस टीम से खेलेंगे

Date:

- Advertisement -


Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल आईपीएल में जलवा बिखेरते दिखेंगे. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम से नहीं बल्कि इंग्लैंड में खेलते दिखाई देंगे.

Yuzvendra Chahal: भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 2025 काउंटी चैम्पियनशिप सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशायर से दोबारा जुड़ने वाले हैं. 2024 में क्लब के साथ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, चहल ने जून से टीम में शामिल होने का करार किया है. चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के साथ अपना सफर पूरा करने के बाद टीम से जुड़ेंगे और इंग्लैंड के सत्र के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे. चहल काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप दोनों में भाग लेंगे, जिसमें उनका पहला मुकाबला 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ होगा.

2024 में चहल ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने वन-डे कप में केंट के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेकर प्रभावित किया था. इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ 9-99 के अद्भुत प्रदर्शन के साथ उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनके योगदान से नॉर्थम्पटनशायर ने डर्बीशायर और लीसेस्टरशायर के खिलाफ लगातार जीत दर्ज की. चहल ने 2024 के सीजन में सिर्फ चार प्रथम श्रेणी मैचों में 21 की औसत से कुल 19 विकेट लिए.

नॉर्थम्पटनशायर ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगामी जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहेंगे. वहीं अपनी वापसी को लेकर चहल ने कहा, “पिछले सीजन में नॉर्थम्पटनशायर के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा था, इसलिए वापस लौटकर मैं बहुत खुश हूं. ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन माहौल था और मैं दोबारा उसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. हमने पिछले सीजन के अंत में अच्छी क्रिकेट खेली थी, और उम्मीद है कि हम इस बार भी उसी लय को दोहराएंगे और कुछ महत्वपूर्ण जीत दर्ज करेंगे.”

चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले स्पिनर रहे, लेकिन चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. हालांकि वे 2024 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उनका यह अंतरराष्ट्रीय अनुभव और काउंटी क्रिकेट में उनकी सफलता नॉर्थम्पटनशायर के लिए बड़ी ताकत साबित होगी. 

नए हेड कोच डैरेन लेहमैन ने चहल की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, “चहल दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक हैं. उनके पास अपार अनुभव है और वह खेल के प्रति गहरी समझ रखते हैं. जून के मध्य से सीजन के अंत तक उनका उपलब्ध रहना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.”

नॉर्थम्पटनशायर के सीईओ रे पेन ने भी लेहमैन की बात से सहमति जताते हुए कहा, “युजवेंद्र चहल ने पिछले सीजन में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था और सितंबर में मिली लगातार जीत में उनका अहम योगदान था. वह न सिर्फ एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. इस सीजन में उन्हें लंबे समय तक टीम के साथ पाकर हम सभी बेहद खुश हैं.”

पाकिस्तान के 50 खिलाड़ियों की घनघोर बेइज्जती, The Hundred में रह गए अनसोल्ड, भारत है कारण? 

सभी दसों कप्तान फाइनल, 22 मार्च से शुरू हो रहा IPL, देखें पूरा शेड्यूल और टीमों का फुल स्क्वॉड



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − ten =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets