you are Punjabi and Punjabi do not fear anyone when Hardik Pandya tells Ashwani Kumar तू पंजाबी है और पंजाबी किसी से डरता नहीं…हार्दिक पांड्या ने भरा जोश तो अश्विनी ने दिखाया ‘फायर है मैं’, Ipl Hindi News

Date:

- Advertisement -


कोलकाता को हराकर मुंबई इंडियंस ने आखिरकार अपने तीसरे मैच में आईपीएल में जीत का खाता खोला है। इस मैच के हीरो रहे मुंबई की तरफ से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार। उन्होंने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट चटकाए। अश्विनी कुमार ने बताया कि पांड्या ने उनसे कहा था कि डरना नहीं है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 01:36 PM
तू पंजाबी है और पंजाबी किसी से डरता नहीं...हार्दिक पांड्या ने भरा जोश तो अश्विनी ने दिखाया ‘फायर है मैं’

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट चटकाने वाले मुंबई इंडियंस के अश्विनी कुमार ने अपने जोश का राज शेयर किया है। मैच के बाद उन्होंने बताया कि कैप्टन हार्दिक पांड्या के शब्दों से उन्हें आत्मविश्वास आया। कुमार ने कहा कि पांड्या ने उनसे कहा था कि तू पंजाबी है और पंजाबी किसी से डरता नहीं है।

बीसीसीआई ने IPLT20 हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पारस महाम्ब्रे अश्विनी कुमार से उनके पहले आईपीएल मैच के शानदार अनुभवों के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में कुमार बताते हैं, ‘हार्दिक भाई ने बताया था कि पंजाबी है तो पंजाबी डरते नहीं हैं किसी से। तो वैसे ही खेलना है, दूसरो को डराना है, आप नहीं डरना बस।’

बातचीत के दौरान अश्विनी ने ये भी बताया कि किस तरह जब मनीष पांडे ने उनकी गेंद पर चौका जड़ा तब पांड्या ने उनकी हिम्मत बढ़ाई। उन्होंने कहा,’जो मनीष पांडे था, उस पर तो मुझे एक चौका पड़ चुका था पहले ही। फिर मेरी हार्दिक भाई से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बॉडी पर ही बॉल देखना। हार्दिक भाई ने ही मुझसे कहा था कि डरना नहीं है…अगर रन पड़ेंगे तो भी कोई दिक्कत नहीं है।’

ये भी पढ़ें:पुथुर के बाद अश्विनी कुमार, MI को मिली यंग टैलेंट की खान, पांड्या बोले- गर्व है

मैदान में कैप्टन ने जिस तरह से भरोसा दिखाया और हौसला बढ़ाया, उसका असर अश्विनी कुमार की गेंदबाजी में और ज्यादा धार के रूप में दिखा। मैच में कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अबतक किसी भी भारतीय ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट हासिल नहीं किया था। अश्विनी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रलेस जैसे बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। उनकी धारदार गेंदबाजी की ही देन थी कि कोलकाता की टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई ने बहुत ही आसानी से 43 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + sixteen =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Switch 2 Direct’s technical difficulties swallowed up a new game reveal

Nintendo’s Switch 2 Direct stream suffered technical issues...

The Apple Store That Never Was

In 2019, Apple canceled plans to open a...

Top Selling Gadgets