Vrishabh Rashi: वृषभ राशि वालों की लव लाइव में आएगा भूचाल, निवेश से करें तौबा-तौबा, बचने के लिए करें ये उपाय

Date:

- Advertisement -


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Aaj Ka Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 17 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. आज के दिन वृषभ राशि वालों के लव लाइफ से लेकर करियर तक उथल पुथल क…और पढ़ें

X

वृषभ

वृषभ राशि वालों का दैनिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • लव लाइफ में झगड़े से बचें, पार्टनर से सावधानी से बात करें.
  • आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है, निवेश से बचें.
  • ऑफिस में बॉस से फटकार मिल सकती है, मेहनत से काम करें.

वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 17 फरवरी को फाल्गुल कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन चित्रा नक्षत्र और शुला योग का संयोग बन रहा है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 17 फरवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. आज के दिन वृषभ राशि वालों के लव लाइफ से लेकर करियर तक उथल पुथल की स्थिति बनी रहेगी.

लव लाइफ में आएगा भूचाल

आज आपके लव लाइफ में आपके पार्टनर से छोटी मोटी बातों को लेकर झगड़ा झंझट हो सकता है. इसलिए आज आप अपने पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूर रखें. वरना इससे आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है. वहीं, आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाते हैं, तो इससे आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.

लेन देन में बरतें सावधानी

वहीं, बात आर्थिक स्थिति की करें तो आपकी आज आर्थिक स्थिति पहले से खराब हो सकती है.आज आपको लेन देन में थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना आपके पैसे फंस सकतें हैं. आज आप शेयर बाजार में भी निवेश न करें. इससे आपको भविष्य में नुकसान हो सकता है.

बॉस से मिलेगी फटकार

इसके अलावा करियर के क्षेत्र में आज वृषभ राशि के जातकों को ऑफिस में बॉस से फटकार भी मिल सकती है. आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत से काम करें. वहीं, यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं तो आज आपका दिन मिला जुला रहेगा. इसके अलावा आज धार्मिक कार्यो में आपकी रुचि भी बढ़ेगी.

करें ये उपाय

आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 3 है. आज के दिन आप सफेद चंदन का टीका जरूर अपने माथे पर लगाएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसेगी.

homeastro

वृषभ राशि वालों की लव लाइव में आएगा भूचाल, बचने के लिए करें ये उपाय



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 19 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Max OTT Release: Where to Watch Kiccha Sudeep’s Action Thriller Online

The Kannada action thriller Max, starring Kiccha Sudeep,...

All The Major Companies And Orgs Dumping Their DEI Programs (Full List)

Topline Citigroup will cut several diversity initiatives, including its...

Top Selling Gadgets