Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश, तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट, आज का वेदर अपडेट

Date:

- Advertisement -


Last Updated:

Uttarakhand Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज (शुक्रवार) अनेक जग…और पढ़ें

X

आज

आज भी पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है.

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) की राजधानी देहरादून समेत कई जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है. मैदानी इलाकों में गर्मी हो रही है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को जहां एक तरफ देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में चटख धूप खिलने से उमस होने लगी, तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में गुरुवार को सुबह के समय धूप रही जबकि दोपहर के वक्त आसमान बादलों से घिर गया और हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात होने से ठिठुरन बढ़ गई. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पूरे जिले में सर्द हवाएं चलने लगीं और लोगों ने फिर एक बार गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए. मुनस्यारी ही नहीं पंचाचूली, राजरंभा, दारमा, व्यास और हंसलिंग में भी हिमपात होने लगा. मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) राज्य के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है जबकि मैदानी जिलों में तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं राज्य के कुछ जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना है, इसलिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

राजधानी में झक्कड़ के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है, तो वहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ यानी तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

देहरादून का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.1 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 74 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

homeuttarakhand

उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश, तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट, आज का वेदर अपडेट



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − 9 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets