UP Board Result 2025 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है। 25 अप्रैल के बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित किया जा सकता है। इस तरह 26 अप्रैल या इसके तुरंत बाद की किसी तिथि में परिणाम घोषित किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है। 25 अप्रैल के बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित किया जा सकता है। इस तरह 26 अप्रैल या इसके तुरंत बाद की किसी तिथि में परिणाम घोषित किया जाएगा।
अंकों के आधार पर हर विषय की टॉप-500 उत्तरपुस्तिकाओं का परीक्षण बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से करा लिया है। मूल्यांकन के बाद बोर्ड ने तैयार किए गए परिणाम का परीक्षण भी करा लिया है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने अपने परीक्षा कार्यक्रम में ही स्पष्ट किया था कि परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद हर किसी की नजर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि जानने पर है।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि परिणाम 25 अप्रैल से पहले नहीं जारी किया जाएगा। हालांकि, परिणाम घोषित किए जाने की स्पष्ट तिथि बोर्ड सचिव की ओर से जारी की जाएगी। बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई थी। इसके लिए 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
54.38 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे पंजीकृत
प्रायोगिक परीक्षा तथा हाईस्कूल की ओएमआर शीट पर हुई परीक्षा में मिले अंकों का योग कराने के साथ परीक्षण भी करा लिया गया है। इस तरह परिणाम तैयार किए जाने की औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं।इसे भी पढ़ें: UP Board Result 2025 LIVE: इंतजार होगा खत्म, यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, लिंक upmsp.edu.in पर होगा एक्टिव