पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के मामले में वकीलों और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुए समझौते का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया के घर के पास शराब का ठेका जिला आबकारी विभाग ने बंद करवा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्
.
जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम के अनुसार लाइसेंस धारी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के मामले में जांच भी शुरू की गई है। दूसरी ओर जिला पुलिस ने घटना में पुष्कर थाना स्टाफ की कोताही को लेकर जांच शुरू की है। एडिशनल एसपी दीपक कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आरोपी वारदात के दौरान रात करीब पौने दो बजे शराब की दुकान के निकट तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच रहे थे। इससे परेशान वकील पुरुषोत्तम ने विरोध किया था, इसपर आरोपियों ने निर्ममता से उनकी पिटाई की थी, सिर में घातक चोट के कारण उनकी मौत हो गई। वकीलों ने पुष्कर थाना स्टाफ को हटाए जाने की मांग की है। समझौते में अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि जांच के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
डीजे वाहनों पर पुलिस देर रात तक कर रही कार्रवाई
घटना के बाद जिला पुलिस ने डीजे वाहनों पर पाबंदी लगा दी है। रविवार रात को पुष्कर में पुलिस ने डीजे जब्त किया है। इसके अलावा जिले में अब तक चार डीजे वाहनों को पकड़ा गया है। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी रात दस बजे बाद ध्वनि प्रदूषण वाले यंत्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।