Stampede-like situation at New Delhi railway station, 4 fire tenders rushed to spot: Delhi Fire Services official. | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 लोगों की मौत: 3 बच्चे शामिल; स्टेशन खाली करवाया; महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हुईं तो भीड़ बढ़ी

Date:

- Advertisement -


  • Hindi News
  • National
  • Stampede like Situation At New Delhi Railway Station, 4 Fire Tenders Rushed To Spot: Delhi Fire Services Official.

नई दिल्ली3 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप, राज किशोर, सुनील, शिवांगी

  • कॉपी लिंक
ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ बढ़ गई, जिससे भगदड़ मच गई। - Dainik Bhaskar

ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ बढ़ गई, जिससे भगदड़ मच गई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 17 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 बच्चे हैं। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। ट्रेन को प्लेटफॉर्म 12 से 16 पर शिफ्ट किया गया था। इसी दौरान लोग प्लेटफॉर्म 16 की तरफ जाने के लिए फुटओवर दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, इससे पहले नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

वहीं, रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है।

इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।

हादसे के दौरान की 3 तस्वीरें…

भगदड़ के दौरान एक बेहोश महिला को उतारते लोग।

भगदड़ के दौरान एक बेहोश महिला को उतारते लोग।

प्लटफॉर्म 12 में ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री।

प्लटफॉर्म 12 में ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री।

प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 16 तक ऐसी ही भीड़ देखने को मिली।

प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 16 तक ऐसी ही भीड़ देखने को मिली।

हादसे के बाद प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 को पूरी तरह से खाली करवाया गया।

हादसे के बाद प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 को पूरी तरह से खाली करवाया गया।

हादसे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….

अपडेट्स

08:26 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर राजकिशोर ने स्टेशन के बाहर का हाल बताया

हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। केवल प्लेटफॉर्म 16 से ट्रेनों का संचालन जारी है।

08:22 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर साकेत आनंद से यात्री बोला- अचानक भीड़ आई और भगदड़ मची

08:21 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह ने हालातों के बारे में बताया

08:14 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

चश्मदीद कुंदन ने आपबीती सुनाई

08:07 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर सुनील मौर्य LNGP अस्पताल के बाहर से जानकारी देते हुए

08:05 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह ने वेंडर्स से बातचीत की

भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह ने हादसे को लेकर स्टेशन के अंदर वेंडर्स से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनें अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर आई थीं। यात्रियों के कन्फ्यूजन के कारण हादसा हुआ।

08:01 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

चश्मदीद बोला- एनाउंसमेंट में गड़बड़ी के चलते हादसा हुआ 

  • भगदड़ के बाद स्टेशन के अंदर जाने से रोका गया
  • डेड बॉडी लेकर कई लोग बाहर निकले

07:58 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली LG वीके सक्सेना भी LNJP अस्पताल पहुंचे

07:57 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

गृहमंत्री ने हादसे पर शोक जताया, रेल मंत्री से बात की

07:55 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

घायलों से मिलने पूर्व CM आतिशी पहुंचीं

07:48 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह ने बताया हादसा कैसे हुआ

07:46 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर सुनील मौर्य ने LNJP अस्पताल से हालातों की जानकारी दी

07:33 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह घटना के बारे में बताते हुए

07:32 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

PM मोदी ने हादसे पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

07:31 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

AAP बोली- केंद्र की लापरवाही से 15 मौतें हुईं

07:28 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

पीड़ित बोला- हादसे में बीवी-बेटी की मौत हुई, बेटा लापता हुआ

07:27 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

NDRF की टीम मौके पर पहुंची

07:23 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भगदड़ के बाद कई यात्री बेहोश नजर आए

07:22 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

भगदड़ के बाद यात्रियों का सामान बिखरा मिला

07:19 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

रात 12 बजे का वीडियो, पूरा स्टेशन खाली करवाया गया

07:14 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा LNJP अस्पताल पहुंचे, घायलों से मिले

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने नई घायल यात्रियों को देखने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।

07:13 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

दिल्ली LG ने अपनी पोस्ट एडिट की

पहले का ट्वीट: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले ट्वीट में भगदड़ में मौत होने की बात कही।

बाद का ट्वीट: LG ने आधे घंटे ट्वीट एडिट करके मौत की बात को हटा दिया है

06:52 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में हुई जनहानि से मैं अत्यंत व्यथित हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

06:47 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

हादसे से जुड़ी 8 तस्वीरें…

यह फुटेज सोशल मीडिया से लिया गया है। इसमें एक बेहोश महिला को सीपीआर दिया जा रहा है। भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

यह फुटेज सोशल मीडिया से लिया गया है। इसमें एक बेहोश महिला को सीपीआर दिया जा रहा है। भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ जैसे हालात बन गए। 13 और 14 प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुट गई थी।

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ जैसे हालात बन गए। 13 और 14 प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुट गई थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम 6 बजे से ही भारी भीड़ थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम 6 बजे से ही भारी भीड़ थी।

रेलवे का कहना है कि स्टेशन पर भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

रेलवे का कहना है कि स्टेशन पर भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 में ट्रेन में चढ़ते लोग।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 में ट्रेन में चढ़ते लोग।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस भी है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस भी है।

06:47 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

यात्री बोले- प्रशासन की लापरवाही से भीड़ बढ़ी

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ प्लेटफॉर्म पर यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए। पीछे से आ रहे लोगों को रोका नहीं गया, जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती गई। कम-से-कम एक घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। इसी वजह से कई लोग बेहोश हो गए। यह प्रशासन की लापरवाही से हुआ है।

06:46 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद रेलमंत्री के 2 बयान

1. हालात अब कंट्रोल में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब कंट्रोल में है। दिल्ली पुलिस और RPF मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अचानक हुई भीड़ को नियंत्रितक करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को रात 11:36 बजे ट्वीट किया।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को रात 11:36 बजे ट्वीट किया।

2. प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के लिए 4 और स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। अब भीड़ कम हो गई है।

06:46 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

रेलवे ने भगदड़ की घटना से इनकार किया

रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि ‘ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी, हालांकि किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हमारी टीम वहां मौजूद है और हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। RPF के जवान और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘कल रविवार का दिन है, इसलिए हो सकता हो कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा लोग आ गए। हम कई गाड़ियों में लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध करेंगे, जिससे लोगों को जाने में आसानी हो। ट्रेन की संख्या कम नहीं की गई थी और न ही कोई ट्रेन रद्द की गई। ज्यादा भीड़ आ गई। स्पेशल ट्रेन का प्रबंध किया जा रहा है।’

06:46 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

साल 2013: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 36 की मौत

10 फरवरी 2013, भगदड़ में मरे लोगों के शव। एक शख्स अपनी पत्नी के शव के ऊपर सिर रखकर बिलख रहा है।

10 फरवरी 2013, भगदड़ में मरे लोगों के शव। एक शख्स अपनी पत्नी के शव के ऊपर सिर रखकर बिलख रहा है।

साल 2013 को प्रयागराज के कुंभ मेले के दौरान 10 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस दिन मौनी अमावस्या थी और करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। शाम साढ़े सात-आठ बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर अचानक भगदड़ मच गई थी।

06:45 PM15 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

ये खबरें भी पढ़ें…

महाकुंभ भगदड़ में 35 से 40 मौतें, यूपी सरकार बोली- 30 लोग मारे गए, 25 की शिनाख्त; 60 घायल

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में 35 से 40 लोग मारे गए हैं। हादसे के 17 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की। DIG वैभव कृष्ण ने कहा- भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं। 25 शवों की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि भगदड़ में मरने वालों में यूपी के सबसे ज्यादा 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पूरी खबर पढ़ें …

महाकुंभ में फिर भीषण आग, पंडाल जले; नोटों से भरे 2 बैग भी राख; देर से पहुंची दमकल

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल जल गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − 10 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

delhi mausam light rain drizzle expected today in ncr 30 40 speed winds know imd weather update होली पर बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR...

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को होली के...

Ex-CM Jagan Mohan Reddy’s ₹500 cr mansion sparks row

https://www.indiatoday.in/india/short-videos/ex-cm-jagan-mohan-reddys-rs500-cr-mansion-sparks-row-2692577-2025-03-12Source link

Top Stories: Apple Intelligence Siri Delay Sparks Concern, iOS 19 Redesign, and More

While Apple launched a bunch of new hardware...

Top Selling Gadgets