Samay Raina and Ranveer Allahbadia Controversy India Got Talent Show and YouTubers Earnings

Date:

- Advertisement -


Samay Raina-Ranveer Allahabadia Net Worth: समय रैना और रणवीर इलाहाबदिया सुर्खियों में हैं। हाल ही में यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की खूब आलोचना हुई। दरअसल इस शो के दौरान रणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे लोग ऑफेंड हो गए। समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और यूट्यूबर-पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए। शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर ऐसा अश्लील सवाल किया जिसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। सवाल इतना अश्लील था कि हम यहां लिख भी नहीं सकते हैं। विवाद बढ़ा और समय-रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई तो रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली। समय और रणवीर दोनों की ही फैन फॉलोइंग बेहद बड़ी है, कॉन्टेंट की दुनिया में दोनों ही बड़ा नाम हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों-करोड़ों व्यूअर्स वाले इन यूट्यूबर्स की कमाई कितनी है। चलिए आपको बताते हैं समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की नेट वर्थ।

रणवीर इलाहाबादिया की नेट वर्थ

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपना 7 यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसमें से एक का नाम बीयरबाइसेप्स है। इंडिया टाइम्स के मुताबिक, इन सभी 7 चैनल्स के 12 मिलियन सब्क्राइबर्स हैं। कोईमोई की रिपोर्ट में बताया गया है कि रणवीर इलाहाबादिया अपने यूट्यूब चैनल्स से हर महीने 35 लाख रुपए कमाते हैं। वहीं हर दिन की कमाई 1.16 लाख से ज्यादा है। इनके अलावा रणवीर इलाहाबादिया ब्रैंड एंडोर्समेंट और रॉयलिटीज से भी कमाई करते हैं। साल 2024 में रणवीर इलाहाबादिया की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए थी। चलिए अब जानते हैं समय रैना कितनी कमाई करते हैं।

India’s Got Latent row: रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, समय रैना के शो पर किया था कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल

समय रैना की नेटवर्थ

कश्मीरी पंडित समय रैना ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर की थी। मशहूर कॉमेडियन आकाश गुप्ता के साथ वो अमेजन प्राइम के शो कॉमिकस्तान सीजन 2 के विनर बने थे। कोविड के के दौरान उन्होंने ऑनलाइन चेस मैचेज की कॉमेंट्री की जो खूब पॉपुलर हुई थी। कई लोग समय रैना की वजह से शतरंज खेलने लगे। समय रैना के पिता मशहूर पत्रकार रहे हैं। सोशल मीडिया पर समय रैना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। समय रैना के इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं वहीं यूट्यूब चैनल पर समय के 7.33 मिलियन सब्क्राइबर हैं। समय रैना की कमाई सिर्फ यूट्यूब चैनल से ही नहीं होती है बल्कि वो इनके अलावा ब्रैंड डील और लाइव शो से भी कमाई करते हैं। ‘इडियाज गॉट लैटेंट’ ने उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ा दी है। रोहित शेट्टी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। इंफ्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने बताया कि समय हर महीने के 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं। साल 2024 में समय रैना की नेटवर्थ 16.5 मिलियन डॉलर आंकी गई जो भारतीय रुपयों में 145 करोड़ है। अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट वगैरह को मिला दिया जाए तो समय रैना की नेट वर्थ 195 करोड़ रुपए है।

यानी कि समय रैना यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से ज्यादा अमीर हैं। यहां क्लिक करके आप समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर हुए विवाद की सारी जानकारी ले सकते हैं।





Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + 18 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets