Ryan Rickelton Catch: आईपीएल में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच खेला गया। इस मैच में रेयान रिकल्टन ने शानदार कैच पकड़ा। रेयान रिकल्टन ने लंबी दौड़ लगाई और डीप फाइन लेग के करीब डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। इस कैच ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को चलता कर दिया। रजत पाटीदार के आउट होने के बाद आरसीबी के कुछ रन जरूर कम रह गए। क्रिकेट फैन्स ने तो इसे सीजन का सबसे शानदार कैच बता डाला।
19वें ओवर का मामला
यह कैच 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पकड़ा गया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्कूप शॉट खेलना चाहा। गेंद बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई और एज लगने के बाद हवा में टंग गई। इसके साथ ही गेंद डीप फाइन लेग की दिशा में जाने लगी। इसके बाद विकेटकीपर रेयान रिकल्टन ने बाउंड्री की तरफ दौड़ लगाई। लंबी दौड़ लगाने के बाद रिकल्टन ने गेंद का अनुमान लगाते हुए डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़कर पाटीदार को चलता कर दिया। इस कैच की बदौलत आरसीबी की तेज रफ्तार पारी पर थोड़ी लगाम लग गई।
ये भी पढ़ें:IPL के पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट, बल्लेबाजों पर कहर हैं ये गेंदबाज
ये भी पढ़ें:क्या से क्या हो गया, कभी भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा; आज कोई पूछने वाला नहीं
ये भी पढ़ें:लगातार हार और खत्म होता माही मैजिक, PBKS के सामने CSK को ढूंढने होंगे कई जवाब
कोहली का गरजा बल्ला
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 221 रन बनाए। आरसीबी के लिए दिग्गज विराट कोहली ने 42 गेंद में 67 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रन बनाए। हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के लिए दो-दो विकेट चटकाए।