रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के 32,438 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की डेट में बदलाव किया गया है. पहले आवेदन की अंतिम डेट 22 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 मार्च 2025 कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवार जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 1 मार्च तक अपना आवेदन भर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर किया जा सकता है. इसके अलावा, उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं.
नई तारीखें और संशोधन की प्रक्रिया में बदलाव
आवेदन डेट में वृद्धि के साथ-साथ फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की तिथियों में भी बदलाव किया गया है. अब उम्मीदवार 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं और 3 मार्च 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन में गलती मिलती है तो वे 4 से 13 मार्च 2025 तक फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम के लिए जारी हुआ नोटिस, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
जरूरी पात्रता
आरआरबी ग्रुप D पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का केवल 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, और यह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी, पीएच, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.
यह भी पढ़ें: विदेश में MBBS करने के पास करना होगा NEET-UG, मेडिकल छात्रों को छूट देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
आवेदन करने का प्रोसेस
- RRB ग्रुप D भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर CEN 8/24 (Level 1) पर क्लिक करें.
- इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवारों को ‘क्रिएट अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा.
- पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार अन्य विवरण भरकर फॉर्म को पूरा करें.
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें.
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री, जान लीजिए कहां से की है पढ़ाई और किस चीज में है डिग्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI