Gorakhpur News – गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने संसद में कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा और व्यावसायिक…
![सांसद ने संसद में की कौशल विकास विवि की स्थापना की मांग सांसद ने संसद में की कौशल विकास विवि की स्थापना की मांग](https://www.gizfy.com/wp-content/uploads/2025/02/Ravi-Kishan-Advocates-for-Skill-Development-University-in-Gorakhpur-सांसद.jpg)
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सांसद रवि किशन ने संसद में गोरखपुर में कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए रोजगारपरक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश के युवा शक्ति को रोजगारपरक कौशल प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक पारंपरिक स्नातक, और परास्नातक की डिग्री से युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ता है। व्यावसायिक कौशल से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। सांसद ने कहा कि गोरखपुर में विश्वविद्यालय खुलता है तो पूर्वांचल के साथ ही सीमावर्ती बिहार के युवाओं को लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि वर्तमान में कौशल विकास केंद्र सिर्फ सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं।