PM Kisan: कल किसानों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये, किसान पहले चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम – pm kisan samman nidhi 19th installment farmers first check their name in list

Date:

- Advertisement -


PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की अगली किश्त जारी करेंगे। कल किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आ जाएंगे। यह किश्त बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह 19वीं किश्त होगी, जो किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिये भेजी जाएगी।

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की फाइनेंशियल मदद की जाती है। यह सहायता 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में सालाना दी जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की किश्त उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है।

योजना के फायदे

सभी पात्र किसानों को फाइनेंशियल मदद की जाती है।

डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये (DBT) पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं।

किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान लाखों किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। यह योजना किसानों को फाइनेंशियल स्थिरता देने के मकसद से शुरू की गई थी। अब तक करोड़ों किसान इससे फायदा हो चुका है।

कौन-कौन उठा सकता है योजना का फायदा?

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें पूरी करना जरूरी है।

किसान सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

अगर कोई इनकम टैक्स भरता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

परिवार में केवल एक सदस्य को ही इस योजना का फायदा मिलेगा।

अगर ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई गई, तो किश्त अटक सकती है।

कैसे चेक करें किश्त का स्टेटस?

यदि आप देखना चाहते हैं कि आपकी किश्त आई है या नहीं, तो PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।

वेबसाइट खोलें और ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं।

‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।

‘Get Data’ पर क्लिक करें।

अब आपकी किश्त की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

समस्या आने पर कहां करें संपर्क?

अगर किसानों को कोई परेशानी हो रही है, तो वे PM Kisan Yojana हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

155261 या 1800115526 (टोल-फ्री)

ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

Jio ने 195 रुपये में लॉन्च किया नया प्लान, 15GB डेटा के साथ फ्री में मिलेगा JioHotstar



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 3 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Rare Seven-Planet Alignment 2025: How to Watch in India, Best Viewing Tips

A celestial event of rare significance is set...

iPhone 17 Pro Max in MagSafe Case: Here’s How It Could Look

Seasoned leaker Sonny Dickson shared rendered images over...

Cultural Unity Celebrated at Kashi-Tamil Sangamam 3 0 देश के लिए सांस्कृतिक चुंबक है काशी , Varanasi Hindi News

Varanasi News - वाराणसी में काशी-तमिल संगमम्-3.0 के...

Top Selling Gadgets