{“_id”:”67b0cb0cc65fcc58040db01c”,”slug”:”new-delhi-station-stampede-on-platform-13-14-2025-02-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत, जांच के आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थिति कंट्रोल में है। घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेल सुरक्षा बल के DG घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
#WATCH | Delhi: Large crowd witnessed at New Delhi Railway Station.
The Railway Minister ordered a high-level investigation. Four special trains have been provided for passengers. Some more special trains are being arranged. pic.twitter.com/o7QYILYRmW
— ANI (@ANI) February 15, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 की मौत
एलएनजेपी अस्पताल में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में लाया गया है। बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। किसी को भी लोकनायक अस्पताल के तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है।
वहीं इस मामले पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और रेल मंत्री का बयान सामने आया है। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। कॉल रात 21:55-21:56 बजे मिली। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
There is no stampede (at New Delhi Railway Station). It is only a rumour. Northern Railways was running two planned special trains (for Prayagraj): CPRO Northern Railways https://t.co/bjRgive6Ri
— ANI (@ANI) February 15, 2025
प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई घटना
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई है। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है।
Stampede-like Situation at New Delhi Railway station. More than 10 people injured: Delhi Police Sources https://t.co/bjRgive6Ri
— ANI (@ANI) February 15, 2025
भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
#WATCH | A call was received that 15 people had been injured in a stampede-like situation at New Delhi Railway Station. 4 fire tenders at the spot: Delhi Fire Service
Visuals from New Delhi Railway Station https://t.co/jcVm5LhTMO pic.twitter.com/KVoqJ86CRT
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं। प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति काबू में है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Situation under control at New Delhi railway station (NDLS)
Delhi Police and RPF reached. Injured taken to hospital. Special trains being run to evacuate sudden rush.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
पूर्व सीएम आतिशी की आई प्रतिक्रिया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही आगे यूपी सरकार को। न प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं।
महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम… https://t.co/19myteukSU
— Atishi (@AtishiAAP) February 15, 2025
दिल्ली एलजी का बयान आया सामने
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। आगे लिखा कि मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है। उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।
There has been an unfortunate and tragic incident of loss of lives and injuries due to disorder & stampede at New Delhi Railway Station. My deepest condolences to the families of victims of this tragedy.
Have spoken to Chief Secretary & Police Commissioner and asked them to…
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 15, 2025