Vaibhav Suryavanshi is youngest player in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. वहीं, 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी. इस बार टीम में वैभव सूर्यवंशी के नाम की काफी चर्चा है. अगर वह मैच खेलते है तो आईपीएल (IPL) में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. मेगा नीलामी में इस 13 वर्षीय बल्लेबाज के लिए आरआर ने 1.1 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. बिहार के वैभव सूर्यवंशी 12 वर्ष (12 वर्ष और 284 दिन) की आयु में मुंबई के खिलाफ मैच में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. इतनी कम उम्र में रणजी में डेब्यू के बाद वह सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था.
अंडर-19 में ताबड़तोड़ शतक जमाकर मचाई थी हलचल
सूर्यवंशी ने पिछले महीने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार पारी से हलचल पैदा कर दी थी. उन्होंने अंडर-19 में खेलते हुए महज 58 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया था. मोईन अली (56 गेंद) के बाद इस स्तर पर दूसरा सबसे तेज शतक था. इस दौरान वैभव ने 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. इस पारी के साथ, सूर्यवंशी 13 साल और 188 दिन की उम्र में युवा क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो (14 साल और 241 दिन) के नाम था.
18 साल की उम्र में टीम का हिस्से बने थे सैमसन
रवींद्र जडेजा ने 2008 में शेन वॉर्न की अगुआई में 19 साल की उम्र में आईपीएल में पदार्पण किया था. संजू सैमसन ने 2013 में 18 साल की उम्र में राहुल द्रविड़ की अगुआई में आईपीएल में पदार्पण किया था. सैमसन रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में कम उम्र के खिलाड़ी बने सूर्यवंशी
वह रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी भी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्यवंशी ने 2024 में मैदान पर आने के बाद से लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद, उन्होंने अंडर 19 एशिया कप-2024 में भारत अंडर 19 के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 44 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस गांव में 70 साल से नहीं हुआ होलिका दहन, चांदी की होली से निभाते हैं अनोखी परंपरा