IPL में यूं ही नहीं उखड़ रहीं सीएसके की सांसें… धोनी की टीम ने जितने छक्के मारे, उससे ज्यादा लखनऊ के 2 बैटर्स ने उड़ा डाले

Date:

- Advertisement -


Last Updated:

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ने अभी अपना आधा पड़ाव भी पार नहीं किया है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) जैसी कई टीमों की सांसें उखड़ने लगी हैं.

धोनी की टीम ने जितने कुल छक्के मारे, उससे ज्यादा लखनऊ के 2 बैटर्स ने उड़ा डाले

रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे आईपीएल 2025 में अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

हाइलाइट्स

  • कई टीमों की सांसें आईपीएल के बीच में ही उखड़ने लगी हैं.
  • चेन्नई सुपरकिंग्स समेत 3 टीमें अपने 5 में से 4 मैच हार गई हैं.
  • चेन्नई सुपरकिंग्स की हार की बड़ी वजह सुस्त बल्लेबाजी है.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ने अभी अपना आधा पड़ाव भी पार नहीं किया है लेकिन कई टीमों की सांसें उखड़ने लगी हैं. ऐसी टीमों में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) भी शामिल है. सीएसके सारा जोर लगाकर भी सिर्फ एक मैच जीत सकी है और उसके नाम 4 हार हैं. इस खराब प्रदर्शन के पीछे टीम की सुस्त बल्लेबाजी को माना जा रहा है. जो टीम कभी तूफानी खेल के लिए जानी जाती थी, उसके बैटर्स के बैट में जैसे जंग लग गई हो. आईपीएल 2025 के पांच मैच में इस टीम ने कुल 31 छक्के लगाए हैं, जो उसकी सुस्त बैटिंग के गवाह हैं.

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की अच्छी शुरुआत की. लेकिन इस जीत में चेन्नई के बेहतरीन खेल से ज्यादा मुंबई का खराब प्रदर्शन था.  यह एक बोरिंग मैच था, जिसमें सिर्फ 13 छक्के लगे. आईपीएल के एक मैच में औसतन 20 से ज्यादा छक्के लगते हैं. लेकिन चेन्नई-मुंबई मैच में दोनों ही टीमों के बैटर उम्मीद से धीमा खेले. चेन्नई की ओर से मैच में 8 छक्के लगे तो मुंबई ने 5 छक्के मारे.

आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 4 छक्के लगा पाई सीएसके 
चेन्नई सुपरकिंग्स की धीमी बल्लेबाजी अगले 4 मैचों में भी जारी रही. ऐसा लगा कि उसके बैटर्स में जोश ही नहीं है. अगर हम आईपीएल 2025 में अब तक लगे छक्कों की तुलना करतें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने 58 छक्के जड़ दिए हैं, जो चेन्नई से लगभग दोगुने हैं. लखनऊ की ओर से निकलस पूरन ने 24 और मिचेल मार्च ने 15 छक्के जड़ दिए हैं. यानी इन दोनों बैटर्स ने कुल मिलाकर 38 छक्के मारे हैं. छक्कों की संख्या चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम से 8 ज्यादा है. चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ सिर्फ 4 छक्के लगा पाई.

धोनी ने मारे सबसे अधिक 7 छक्के 
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सबसे अधिक 7-7 छक्के एमएस धोनी और शिवम दुबे ने मारे हैं. इस आंकड़े से धोनी और दुबे के फैंस भले ही खुश हो लें लेकिन एक टीम के लिए यह कोई अच्छी बात नहीं है. सब जानते हैं कि धोनी काफी बाद में बैटिंग करते हैं और शिवम दुबे मध्यक्रम में. इन दोनों का ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर्स की लिस्ट में आगे रहना चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे खिलाड़ियों के लिहाज से निराशाजनक खबर है. ना तो टीम के धांसू ओपनर रचिन रवींद्र और ना ही कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोई कमाल दिखा पाए हैं. कोई शक नहीं कि जब पावरप्ले में खेलने वाले बैटर्स की झोली ही खाली है तो टीम का भला कैसे होगा.

श्रेयस अय्यर ने मारे 14 छक्के 
आईपीएल 2025 में ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में निकलस पूरन और मिचेल मार्श के बाद श्रेयस अय्यर (14) हैं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे, साई सुदर्शन और अनिकेत वर्मा 12-12 छक्कों के साथ बराबरी पर हैं. प्रियांश आर्य और रियान पराग 11-11 छक्के लगा चुके हैं. शेरफेन रदरफोर्ड ने 10 छक्के उड़ाए हैं. इनके अलावा कोई भी बैटर 10 या इससे अधिक छक्के नहीं मार पाया है.

homecricket

धोनी की टीम ने जितने कुल छक्के मारे, उससे ज्यादा लखनऊ के 2 बैटर्स ने उड़ा डाले



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × five =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kia Says It’s Building an Electric-Powered Pickup for America

After years of hints and reporting suggesting that...

Get the M4 iPad Pro for Up to $200 Off This Weekend

Amazon and Best Buy are both discounting numerous...

Kia Is Joining the EV Pickup Segment With a Truck Coming to the US

Kia increased the number of pickup trucks...

Vision Pro 2 Rumored to Have Two Key Advantages Over Current Model

Apple is working on a new version of...

Top Selling Gadgets