इंडिया पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह अपने आवेदन की स्थिति जरूर जांच लें कि कहीं भारतीय डाक विभाग ने आपके आवेदन को अस्वीकार तो नहीं कर दिया है। भारतीय डाक पोस्ट ने इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर एक लिंक एक्टिव किया है जिसके जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
भरे जाएंगे 21,413 रिक्त पद
बता दें कि भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के जरिए देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 21,413 रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 10 फरवरी 2025 को जारी हुई थी और तभी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च तक चली थी। इस आवेदन प्रक्रिया के दौरान जिन्होंने आवेदन किया था वह अब अपने एप्लीकेशन स्टेटस को देख सकते हैं।
सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड? अप्रैल में होना है पेपर
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
बता दें कि इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों का चयन एक मेरिट सूची के आधार पर होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और एक चिकित्सा परीक्षा होगी। इंडिया पोस्ट कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं करता बल्कि 10वीं कक्षा (माध्यमिक परीक्षा) में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार करता है। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है।
कैसे चेक करें आवेदन की स्थिति?
इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के अब होमपेज पर “Step 2: Apply Online” सेक्शन को खोजें।
इस पर क्लिक करने के बाद दो विकल्प दिखेंगे, यहां “आवेदन स्थिति” (Application Status) पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) दर्ज करें।
इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल को भरने के बाद सबमिट करें।
इसके बाद आपका एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।