IND vs PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, देखें वायरल वीडियो – INDIA VS PAKISTAN

Date:

- Advertisement -


नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला खेला जाना है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजर इन दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच पर टिकी हुई हैं. इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस गुस्साएं हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम में लाइव टीवी पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ाया है.

अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के फैंस आमने-सामने हैं. पूर्व क्रिकेटरों के बीच भी जुबानी जंग छिड़ी हुई हैं. इस कड़ी में एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के लाइव शो में वसीम अकरम ने विराट कोहली का मजाक उड़ाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लाइव टीवी शो में ठहाके मारकर हंसे
दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के होस्ट ने भारत-पाकिस्तान के पोस्ट मैच शो में अकरम से कहा कि चलिए कोहली पर कुछ चर्चा करते है. इसपर अकरम ने जवाब दिया कि, ‘अगर कोहली के बारे में आपने बात करनी हैं तो स्टार स्पोर्ट्स देख लें’. इसके बाद अकरम लाइव शो पर ठहाके मारकर जोर से हंसने लगे. यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिस पर दोनों मुल्कों के फैंस कमेंट कर रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ चलेगा विराट का बल्ला
बता दें कि, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ आज हाई-वोल्टेज मैच में कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का आज पाकिस्तान से बदला लेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट के वनडे रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में खेलते हुए विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैचों में खेलते हुए विराट ने 52.15 के शानदार औसत और 100.29 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 678 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. विराट ने अपना वनडे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन भी पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है.



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + eighteen =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Pm Modi Will Deposit Rs 22700 Crore In The Accounts Of Farmers Today, Know All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67bba0e03016e66c3b02aa3a","slug":"pm-modi-will-deposit-rs-22700-crore-in-the-accounts-of-farmers-today-know-all-updates-2025-02-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: पीएम आज किसानों के खातों में...

Humanoid Robot Protoclone Stuns Internet with Lifelike Movements

A humanoid robot with an anatomically accurate structure...

Google Said to be Facing EU Charges of Breaching Big Tech Rules

Alphabet unit Google is set to be charged...

Top Selling Gadgets