आगरा में होली को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। जुआ और होली एक साथ होने पर पुलिस विशेष सतर्क है। आगरा में सिटी जोन में 1157 जगह पर होलिका रखी गई है। वहीं 256 मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई है, जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वहीं, सेक्टर स्कीम ल
.
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ ने बताया कि आज होलिका दहन है। सिटी, पश्चिमी औैर पूर्वी जोन में तीन हजार से अधिक जगह पर होलिका रखी गई है। हर जगह पर पुलिस नजर रखी हुई है। सिटी जोन में सीसीटीवी से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में नजर रखी जाएगी। वहीं, होली पर हुड़दंग, शराब पीकर तेज वाहन चलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। ऐसे लोग हवालात जाएंगे। खुले में शराब पीने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने चेक किया रेस्पांस टाइम होली पर पुलिस का रेस्पांस टाइम चेक करने के लिए रामलीला मैदान में दो पक्षों में पथराव की सूचना दी गई। सभी एसीपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि सभी बॉडी प्रॉटेक्टर, हेलमेट और डंडे के साथ तुरंत पहुंचे। जब सब वहां पहुंचे तो पता चला कि मॉक ड्रिल थी।
होली पर भद्रा का साया इस बार होली पर भद्रा का साया है। पंडित शिवशंकर पुरोहित ने बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 13 मार्च की सुबह 10.36 से रात 11.26 बजे तक भद्रा का प्रभाव रहेगा। ऐसे में होलिका दहन रात 11.26 बजे के बाद शुभ रहेगा।