हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में ग्लैमर का नया OBD-2B वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए इंजन में OBD-2B उत्सर्जन नॉर्म्स का अनुपालन करने के लिए मोटरसाइकिल के इंजन में आंतरिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसकी कीमत में 2,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस मोटरसाइकिल को चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। चलिए इन सभी की एक्स-शोरूम कीमतों के बारे में जानते हैं।
डिस्क ब्रेक OBD-2B की कीमत 90,698 रुपए
ड्रम ब्रेक OBD-2B की कीमत 86,698 रुपए
डिस्क ब्रेक की कीमत 88,698 रुपए
ड्रम ब्रेक की कीमत 84,698 रुपए
इंजन में बदलाव के बाद भी इसके उत्सर्जन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं आया है। इसमें 124.7cc, एयर-कूल्ड मोटर लगी है, जो 10.39bhp का पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। मोटरसाइकिल का वजन 121.3 किलोग्राम (कर्ब) है।
मोटरसाइकिल के अन्य हार्डवेयर की बात करें तो ग्लैमर में 18-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं, जिन्हें टेलिस्कोपिक फोर्क और पांच-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल स्प्रिंग द्वारा सस्पेंड किया गया है। ब्रेकिंग सेटअप ड्रम-ड्रम या डिस्क-ड्रम के ऑप्शन मिलते हैं। फीचर्स के मामले में ग्लैमर एक बहुत ही सिंपल मोटरसाइकिल है।
इसमें LED हेडलैंप, हैजर्ड लैंप, रियल-टाइम फ्यूल कंजम्पशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट है। बाइक का डिस्क ब्रेक वैरिएंट तीन कलर ऑप्शन में कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक मेटैलिक सिल्वर और टेक्नो ब्लू मैट ब्लैक में खरीद पाएंगे। वहीं, ड्रम ब्रेक वर्जन में एक एक्स्ट्रा कलर ऑप्शन ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड मिलता है।