टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से छाने की कोशिश में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों के बारे में कहा है. उन्होंने कहा है कि पिछले साल वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल फिर से जीत लिया है.
31 साल के पंड्या को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान नियुक्त किया गया था. वह गुजरात टाइटंस (GT) को छोड़कर वापस मुंबई की टीम से जुड़े थे. इसके बाद मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने लगातार उनको निशाने पर रखा था.
पंड्या ने हालांकि इस नकारात्मकता को पीछे छोड़कर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत 2007 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल रहा. पंड्या ने इस टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी निकाले.
There’s no looking back for Hardik Pandya and #TeamIndia 🇮🇳
We get ready to conquer another day 👊
Chapter 2 in the #ChampionsTrophy awaits ⌛️
WATCH 🎥🔽 #PAKvIND | @hardikpandya7https://t.co/9ggnp36nvR
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
पंड्या ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘मेरे लिए जीवन एक पूर्ण चक्र में आ गया है. मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंने उन्हें (फैन्स का दिल) वापस जीत लिया है.’
भारत अभी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग ले रहा है और हार्दिक ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान अब एक और ट्रॉफी जीतने पर लगा है.
उन्होंने कहा, ‘अब नया साल है, एक नया टूर्नामेंट है और नई चुनौतियां हमारा इंतजार कर रहे हैं. फिर से चैम्पियन बनने की कवायद शुरू हो गई है.’
हार्दिक ने कहा, ‘आज हम फिर से नई शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. हम एक और दिन में एक और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में एक और अध्याय हमारा इंतजार कर रहा है. इसलिए एक ऐसे मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए जिसको किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है.’