शादी के सीजन के बीच और अक्षय तृतीया से पहले सोने ने रिकॉर्ड स्तर छुआ है और 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम भाव को पार किया है, लेकिन आज इसके भाव में गिरावट देखी जा रही है. 24 कैरेट सोना एक झटके में 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड कीमत (24K Gold Price) 95784 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला, जबकि चांदी 508 रुपये उछलकर 96115 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ये रेट्स जारी किए हैं. इसमें GST शामिल नहीं है. इस कारण हो सकता है कि 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ सकता है. साथ ही मेकिंग चार्ज भी इसमें जुड़ सकता है. इससे सोना थोड़ा और ज्यादा कीमत पर मिल सकता है. IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है. एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास.
18 कैरेट गोल्ड की कीमत
IBJA रेट्स के मुताबिक, 23 कैरेट Gold भी आज 2690 रुपये कम होकर 95400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 2473 रुपये टूटकर 87738 रुपये पर खुला. 18 कैरेट Gold Price भी 2025 रुपये सस्ता होकर 71838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 1779 रुपये गिरकर 56034 रुपये पर आ गई है.
MCX पर सोना
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर Gold करीब 2200 रुपये सस्ता हो चुका था और 5 जून वायदा के लिए सोने का भाव 95000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ चुका था. अभी MCX पर गोल्ड की कीमत 95520 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जिसमें 1820 रुपये की कमी आई है.
चांदी के भाव में इजाफा
सिल्वर की बात करें तो एमसीएक्स पर चांदी के भाव (Silver Price) में इजाफा हुआ है. यहां एक किलो चांदी का भाव 262 रुपये महंगा होकर 96141 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह, सर्राफा बाजारों में भी चांदी महंगी हुई है और 96000 रुपये के ऊपर है.
कल सोने ने बनाया था रिकॉर्ड
मंगलवार को इतिहास रचते हुए 24 कैरेट गोल्ड सर्राफा बाजार में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था. वहीं MCX पर सोने की वैल्यू 99000 रुपये के पार था. लेकिन आज इसके भाव में गिरावट देखी जा रही है.