game changer ram charan kiara advani promote their film with salman khan at bigg boss 18 Bigg Boss 18: राम चरण ने सलमान खान के सामने किया फिल्म गेम चेंजर का प्रमोशन, कियारा ने बोली तेलुगू, Tv Hindi News

Date:

- Advertisement -


परस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म गेम चेंजर को प्रोमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 18 पहुंचे हुए हैं। इस खास एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दबंग खान एक्ट्रेस कियारा अडवाणी से तेलुगू में बात करने को कहते हैं। यहां कियारा न सिर्फ अच्छी तेलुगू बोलती हैं बल्कि अपने को-स्टार राम चरण को भी इम्प्रेस कर देती हैं। सलमान दोनों को उनकी फिल्म के लिए बधाई देते हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान कियारा से पूछते हैं कि उन्होंने साउथ की कितनी फिल्में की हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने तीन फिल्में की हैं। सलमान कहते हैं कि उन्हें तेलुगू बोल कर बताए। यहां कियारा तेलुगू बोल कर सलमान का दिल जीत लेती हैं। आगे राम चरण अपनी फिल्म का प्रचार करते हुए ऑडियंस से अपील करते हैं कि 10 जानवरी को उनकी फिल्म गेम चेंजर थिएटर में जरूर देखने जाएं।’

राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया है जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला। यह पहली बार है जब सुपरस्टार राम चरण और डायरेक्टर शंकर एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसमें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उठाया गया है। राम चरण का किरदार एक नेता का है, जो भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। फिल्म में कियारा आडवाणी शानदार किरदार में नजर आने वाली हैं।

गेम चेंजर को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। राम चरण और कियारा पर फिल्माए गाने पर करोड़ों खर्च किए गए हैं। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस के साथ म्यूजिक भी दमदार है। फिल्म का दमदार म्यूजिक एस। थमन ने तैयार किया है जो पहले भी अच्छा म्यूजिक दे चुके हैं।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine + two =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets