बीकानेर | लक्ष्मीनाथ फाग धमाल मंडल की ओर से मंगलवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में फाग उत्सव 2025 मनाया गया। यह कार्यक्रम पिछले 35 सालों से मनाया जा रहा है। लक्ष्मीनाथ फाग धमाल मंडल के भक्त गणेशलाल व्यास एवं फाग धमाल मंडल के सदस्यों और भक्तों द्वारा र
.
बीकानेर| कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को सुबह 11 बजे से मन्दिर परिसर में श्री गणेश फाग उत्सव मे विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। मन्दिर ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी बताया कि श्याम सोनी, मधू सोनी, ममता चावला एण्ड पार्टी ने फाग होली गीत व भजन सुनाकर मंिदर परिसर पुरा भक्तिमय हो गया। महिलाएं और युवतियों ने जमकर नृत्य किया। सोनी ने बताया कि दोपदर 12 बजे पूजारी शंकर सेवग ने भगवान गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की प्रबन्धन मण्डल के सदस्य कुंदन सोनी, मनसाराम सोनी, राजेश सोनी, निलेश सोनी, बालमुकुंद सोनी, गोरी शंकर सोनी, सुरेश सोनी, हरिशंकर सोनी ने भगवान की पूजा में शामिल होकर इत्र, गुलाल, व पुष्कर से 200 किलो पूष्प वर्षा के साथ गणेश जी को फाग खेलाई। फाग उत्सव के बाद महा आरती व सभी भक्तों ने राबड़िया का प्रसाद वितरण किया।