Delhi Weather Update IMD Rain Cold Wave Alerts 101 years record break

Date:

- Advertisement -


Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. शनिवार (28 दिसंबर) को दिनभर बादल छाए रहे. इसके साथ ही 101 सालों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण दिनभर तापमान सामान्य से कम रहा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिसंबर 1923 को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश हुई थी, जो 75.7 मिमी थी. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 1901 में आंकड़े दर्ज किये जाने के बाद से दिसंबर 2024 माह वार बारिश के मामले में अब तक का पांचवा सर्वाधिक वर्षा वाला माह रहा.

1901 के बाद दूसरी बार हुई ऐसी बारिश
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “आज सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की संचयी वर्षा 1901 के बाद से दूसरी सबसे अधिक है. मासिक वर्षा पांचवीं सबसे अधिक है. 24 घंटे की संचयी वर्षा सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान हुई वर्षा को संदर्भित करती है.”

हल्की से मध्यम बारिश
आईएमडी ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था.

रविवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें

‘मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों से…’ चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − 15 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets