Delhi Election Result 2025: मुस्तफाबाद सीट BJP की झोली में, ओखला सीट पर AAP की बढ़त, ओवैसी के उम्मीदवारों का हालत पस्त

Date:

- Advertisement -



नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections results) के नतीजे सामने आने लगे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) जहां रेस हारती नजर आ रही है. वहीं,  कांग्रेस अब तक अपना खाता नहीं खो पाई है.  हालांकि,  भारतीय जनता पार्टी के लगाताकर कई सीटों पर बाजी मार चुका है, हम हर सीट का लाइव अपडेट दे रहे हैं. 70 सीटों में कुछ ऐसी सीटें भी हैं जिन पर सबकी नजर है. ओखला और मुस्तफाबाद ऐसी ही दो सीटें हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां उम्मीदवार उतारे हैं. जानिए इन दोनों सीटों के रुझान और नतीजें…

दिल्ली का स्कोर LIVE: कौन पार्टी आगे और कौन पीछे

पार्टीआगे 
आम आदमी पार्टी (AAP)आगे
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

ओखला और मुस्तफाबाद का RESULT LIVE 

AIMIM के साथ बड़ा खेल हो गया है. एआइएमआईएम दोनों सीटों पर पीछे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली की 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मुस्तफाबाद सीट से ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार ताहिर हुसैन हार चुके हैं. मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM की तरफ से जोर लगाया गया है. 

सीटकौन आगेकौन पीछेAIMIM का हाल
 ओखलाअमानतुल्लाह खान (आप )
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्ट (बीजेपी)

ओखला सीट पर AAP के अमानतुल्लाह खान की जीत लगभग तय

Okhla Election Result 2025: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, ओखला विधानसभा सीट (Okhla Vidhan Sabha Chunav Results) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान ने बड़ी बढ़त बना ली है. वह 42,068 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, AIMIM के शिफा उर रहमान खान, 24,484 वोटों के साथ 17,584 वोटों से पीछे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मनीष चौधरी 9,979 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिली थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. ओखला सीट पर अब तक के नतीजों से संकेत मिल रहा है कि अमानतुल्लाह खान की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से  BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते

दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट (Mustafabad Election Result 2025) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहन सिंह बिष्ट ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने 85,215 वोट हासिल किए और आम आदमी पार्टी (AAP) के अदील अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया.AAP उम्मीदवार अदील अहमद खान को 67,637 वोट मिले, जबकि एआईएमआईएम (AIMIM) के मोहम्मद ताहिर हुसैन ने 33,474 वोटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन हारे-जीते

मुस्‍तफाबाद विधानसभा सीट BJP की मजबूत पकड़

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने इस सीट पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, और नतीजों से साफ हो गया कि BJP को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला. शुरू से ही मोहन सिंह बिष्ट बढ़त बनाए हुए थे और उन्होंने अंत तक इसे बनाए रखते हुए मुस्तफाबाद सीट  (Mustafabad Vidhan Sabha Chunav Results) पर जीत दर्ज की.

AAP ने इस सीट को जीतने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन BJP के प्रभावी चुनाव प्रचार और रणनीति के आगे टिक नहीं सकी. इस सीट पर AIMIM का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा, लेकिन वह मुकाबले में अधिक प्रभाव नहीं डाल सकी.

AIMIM दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 29 जनवरी से 3 फरवरी तक  पैरोल लेकर बाहर आए थे. 




Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × four =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Intel Appoints Chip Industry Veteran Lip-Bu Tan as CEO

Intel on Wednesday named former board member and...

How to get herbivore carapaces in Monster Hunter Wilds

Herbivore carapaces are an equipment material in Monster...

Top Selling Gadgets