Bihar Bhumi: मठ की करोड़ों रुपये की जमीन, जमाबंदी निकली जहीर खां के नाम; सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Date:

- Advertisement -


मुजफ्फरपुर के सकरा में रामजानकी मठ की करोड़ों की जमीन जहीर खां समेत कई गैर-हिंदुओं के नाम दर्ज होने का मामला सामने आया है। बिहार राज्य धार्मिक पर्षद ने इसे अवैध ठहराया है जिसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है। ग्रामीणों ने मठ की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों को जमीन देने पर आक्रोश जताया है।



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सकरा के जगदीशपुर बघनगरी में रामजानकी मठ की करोड़ों की जमीन की जमाबंदी जहीर खां समेत कई गैर हिंदुओं के नाम से कर दी गई है। बिहार राज्य धार्मिक पर्षद के इसे अवैध ठहराने और ग्रामीणों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच कराते हुए डीएम से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।




विदित हो कि मामले को लेकर करीब छह दर्जन ग्रामीणों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें कहा गया था कि उक्त मठ की जमीन पर तीन भिन्न समुदाय के लोगों को जमीन दी गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मठ में पूजा करने आने वालों को असुविधा होने की भी बात कही गई थी।





इसपर संज्ञान लेते हुए पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने निर्देश जारी किया था। इसमें मठ की जमीन के जहीर खां व अन्य दो लोगों को दिए जाने महंत के सिद्धांत के विपरीत माना था। साथ ही दी गई जमीन को खाली कराने को कहा था। इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मामला सरकार के स्तर पर पहुंचा।


सीओ ने की जांच, सामने आई रिपोर्ट




अपर समाहर्ता ने सकरा के सीओ से जांच कराई। सीओ की रिपोर्ट में कहा गया कि मठ की जमीन गैर हिंदुओं के नाम से जमाबंदी की गई है। कई ऐसे लोगों के नाम से जमीन की जमाबंदी कर दी गई है जो मठ के सेवइत भी नहीं हैं। इसमें एक ही परिवार के लोग हैं। उनका नाम अलग-अलग तरीके से दिखाकर भी जमीन की जमाबंदी की गई है।





इस मामले में मो. जहीर ने कहा कि उनका परिवार ही मठ की सेवा में रहा है, इसलिए उनके नाम से जमीन मिली है। 






सीओ की रिपोर्ट पर नजर








  • फदीरूल नट्ट, पिता-बंगाली नट्ट के नाम से मठ की चार डिसमिल जमीन बासगीत पर्चा के नाम से है।

     











  • जहीर नट्ट, पिता-मो. बंगाली नट्ट के नाम से सात डिसमिल जमीन की जमाबंदी

    – मो. जहीर, पिता-मो. बंगाली के नाम से पांच कट्ठा 7.5 धूर जमीन की जमाबंदी कर दी गई है।

     















  • अब्बास नट्ट, पिता-बंगाली नट्ट के नाम से चार डिसमिल बासगीत पर्चा पर जमीन है।
















  • मो. जहीद हुसैन, पिता-मो. बंगाली के नाम से पांच कट्टा 7.5 धूर जमीन की जमाबंदी है। इसकी बाद में बिक्री भी की गई।


















  • हसीना बेगम, पिता- मो. यूनूस एवं पति-मो. जहीर के नाम से 34.25 डिसमिल जमीन की जमाबंदी है।









ये भी पढ़ें- Bihar: भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, ‘बदलैन’ वाली जमीन को लेकर दूर हुआ कन्फ्यूजन
ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: कई जिलों में जमीन बंदोबस्ती में खेल, 24 हजार करोड़ की गड़बड़ी; सरकार ने मांगी रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × three =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Google Photos Has a Hidden Shortcut That Switches from Ask Photos to Classic Search

Google Photos has a hidden shortcut that allows...

Stock and Share Market News, Economy and Finance News, Sensex, Nifty, Global Market, NSE, BSE Live IPO News

By Market Capitalisation. Net Sales. Net Profit. Total Assets. Excise. Other Income. Raw Materials. Power &...

Top Selling Gadgets