Last Updated:
aaj ka panchang 7 march 2025: आज मासिक दुर्गा अष्टमी और शुक्रवार व्रत है. लक्ष्मी कृपा के लिए श्रीसूक्त और कनक धारा स्तोत्र का पाठ करें. आज से होलाष्टक का प्रारंभ हुआ है. आज फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि, मृगशिरा न…और पढ़ें

आज का पंचांग, 7 मार्च 2025
हाइलाइट्स
- आज 3 शुभ योग बने हैं, जिसमें रवि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग हैं.
- होलाष्टक को अशुभ माना जाता है, इसमें मांगलिक कार्य नहीं करते हैं.
- लक्ष्मी कृपा के लिए श्रीसूक्त और कनक धारा स्तोत्र का पाठ करें.
आज का पंचांग, 7 मार्च 2025: आज मासिक दुर्गा अष्टमी और शुक्रवार व्रत है. 3 शुभ योग बने हैं, जिसमें रवि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग शामिल हैं. आज से होलाष्टक का प्रारंभ हुआ है. आज फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, प्रीति योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. होलाष्टक को अशुभ माना जाता है, इस वजह से इसमें कोई मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. इसमें विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि पर रोक रहती है. होलाष्टक अष्टमी से होलिका दहन तक रहता है. इस बार होलाष्टक 7 मार्च से 13 मार्च तक है.
आज के दिन मासिक दुर्गा अष्टमी भी है. इसमें व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार का व्रत है. शाम को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें. उनको दूध से बनी सफेद मिठाई, मखाने की खीर का भोग लगाएं. लक्ष्मी कृपा के लिए श्रीसूक्त और कनक धारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होती है. शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनने से शुक्र मजबूत होगा. सफेद वस्तुओं का दान करने से शुक्र के शुभ प्रभाव बढ़ते हैं. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज के मुहूर्त, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया आदि.
आज का पंचांग, 7 मार्च 2025
आज की तिथि- अष्टमी – 09:18 ए एम तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- मृगशिरा – 11:32 पी एम तक, उसके बाद आर्द्रा
आज का करण- बव – 09:18 ए एम तक, बालव – 08:43 पी एम तक, फिर कौलव
आज का योग- प्रीति – 06:15 पी एम तक, उसके बाद आयुष्मान्
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- वृषभ – 11:45 ए एम तक, उसके बाद मिथुन
ये भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा होलाष्टक, ये 5 राशिवाले रहें सावधान! मुश्किल भरे होंगे ये 7 दिन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:40 ए एम
सूर्यास्त- 06:25 पी एम
चन्द्रोदय- 11:45 ए एम
चन्द्रास्त- 02:39 ए एम, मार्च 08
आज के मुहूर्त और शुभ योग
रवि योग: 11:32 पी एम से 06:39 ए एम, मार्च 08
ब्रह्म मुहूर्त: 05:02 ए एम से 05:51 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:09 पी एम से 12:56 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:17 पी एम
अमृत काल: 02:56 पी एम से 04:30 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 06:40 ए एम से 08:08 ए एम
लाभ-उन्नति: 08:08 ए एम से 09:36 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:36 ए एम से 11:04 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:32 पी एम से 02:00 पी एम
चर-सामान्य: 04:57 पी एम से 06:25 पी एम
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि कब है? सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा शुभारंभ, जानें कलश स्थापना मुहूर्त, व्रत कैलेंडर
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 09:28 पी एम से 11:00 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:32 ए एम से 02:03 ए एम, मार्च 08
अमृत-सर्वोत्तम: 02:03 ए एम से 03:35 ए एम, मार्च 08
चर-सामान्य: 03:35 ए एम से 05:07 ए एम, मार्च 08
अशुभ समय
राहुकाल- 11:04 ए एम से 12:32 पी एम
गुलिक काल- 08:08 ए एम से 09:36 ए एम
यमगण्ड- 03:28 पी एम से 04:57 पी एम
दुर्मुहूर्त- 09:01 ए एम से 09:48 ए एम, 12:56 पी एम से 01:43 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
श्मशान में – 09:18 ए एम तक, उसके बाद गौरी के साथ.
March 07, 2025, 05:41 IST