12 km long traffic jam due to heavy snowfall in Manali-Solang Valley tourist stuck in car | मनाली-सोलंग वैली में भारी बर्फबारी के बीच 12 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम, पुलिस के सामने चुनौती

Date:

- Advertisement -


Manali News: मनाली से सोलंग वैली तक हो रही लगातार बर्फबारी ने वाहनों की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया है. लगभग 12 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है.

फिलहाल मौके पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं, लेकिन स्थिति संभालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने इस इलाके में ट्रैफिक को नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना दिया है.

बता दें, मनाली से सोलंग वैली के बीच का ये रास्ता, जो आमतौर पर बेहद खूबसूरत और सुहावना माना जाता है. इस वक्त बर्फबारी के कारण मुसीबत का कारण बन गया है. 12 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने यात्रियों को ठिठुरती ठंड में फंसा दिया है. भारी बर्फबारी ने वाहनों की रफ्तार को लगभग रोक दिया है. मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन लगातार गिरती बर्फ और खराब मौसम की वजह से ट्रैफिक को सामान्य करना चुनौतीपूर्ण हो गया है.

मनाली में दिनभर मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन शाम होते-होते सोलंग वैली के आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई. वहीं, आज बड़ी संख्या में सैलानी सोलंग वैली पहुंचे फिलहाल मनाली पुलिस इस भारी बर्फबारी के बीच एहतियात तौर पर इन तमाम सैलानियों से भारी वाहनों को मनाली की तरफ सुरक्षित भेज रही है. 

इसके साथ ही शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. आज हो रही बर्फ के बीच HRTC ने बस यात्रियों को उतार कर. खाली बस चलाई क्योंकि काफी ज्यादा फिसलन हो गया है. वहीं, बस के साथ-साथ लोग चलने लगे. बता दें, तीन दिन पहले हुई बर्फबारी से अभी सड़कें पूरी तरह खुली भी नहीं थीं कि आज फिर बर्फ़ पड़ने से ऊपरी शिमला की सड़के बंद हो गई. वहीं, अभी भी हिमाचल में 100 से ज्यादा सड़कें ठप है. 

स्टोरी बाई- संदीप सिंह, मनाली

 



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three − 1 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Zoom AI Companion Is Being Upgraded With Agentic Capabilities and New AI Features

Zoom unveiled multiple new artificial intelligence (AI) features...

Volvo EX90 and EX30 Models Now Support Apple Car Keys

Volvo has released software updates for its EX90...

Top Selling Gadgets