Holi Puja Muhurat 2025: होलिका दहन के लिए क्या है शुभ मुहूर्त? पंडित गोरी शंकर ने बताया- इस बार रहेगा भद्रा का साया

Date:

- Advertisement -


होली का त्योहार इस साल 13 मार्च को मनाया जाएगा। इस बार होली पर भद्रा का साया रहेगा। पूर्णिमा तिथि सुबह 10.35 से प्रारंभ होगी लेकिन 10.36 पर भद्रा प्रारंभ हो जाएगी जो रात्रि 11.31 बजे तक रहेगी। इसलिए होली पूजन और दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 11.32 से 12.37 बजे तक रहेगा। भद्रापुच्छ काल रात्रि सात से 8.18 बजे तक रहेगा।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। होली का पर्व 13 मार्च को मनाया जाएगाा। जिसमें पूर्णिमा तिथि सुबह 10.35 से प्रारंभ होगी। लेकिन 10.36 पर भद्रा प्रारंभ हो जाएगी, जो रात्रि 11.31 बजे तक रहेगी। जिससे होली पर भद्रा का साया रहेगा। लिहाजा रात्रि 11.32 से 12.37 बजे तक होली पूजन व दहन का शुभ मुहूर्त है।

पंडित गोरी शंकर शर्मा ने बताया कि अबकी बार होली पर भद्रा का साया रहेगा, क्योंकि पूर्णिमा के साथ ही 13 मार्च की सुबह 10.36 भद्रा प्राारंभ हो जाएगी, जो रात्रि 11.31 बजे तक रहेगी। इस बीच भद्रा का वास पृथ्वी पर होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए होली पूजन व दहन पर विचार करना आवश्यक है।
इसलिए रात्रि 11.32 से होली पूजन-दहन का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो देर रात्रि 12.37 बजे तक रहेगा। इस बीच श्रद्धालु होली पूजन व दहन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक स्थिति में भद्रामुख त्याग कर भद्रापुच्छ काल में भी श्रद्धालु होलिका पूजन-दहन कर सकते हैं। भद्रापुच्छ काल रात्रि सात से 8.18 बजे तक रहेगा।

होली पर बढ़ने लगी भीड़, हर रूट पर दौड़ाई जा रही बसें

त्योहारी सीजन नजदीक आ गया है। परिवहन निगम ने रीजन की सभी बसों को रूटों पर उतार दिया है। बसों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या कम दिखाई पड़ी, लेकिन बस अड्डों पर अव्यवस्था हावी रही। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम क्रियाशील किए जाने के साथ बस अड्डों पर निगरानी के लिए अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं।

पुराना बस अड्डा पर परिसर से लेकर रोड तक बसों की लाइन लगी रही। बसों में आधी सीटें भी नहीं भरी थीं, लेकिन उन्हें रूटों पर निकाला जा रहा था। डिपो के दोनों गेट पर बसों के अंदर जाने और निकलने के दौरान जाम की स्थिति बन रही थी।
नावेल्टी चौराहा और कालेज चौक पर यातायात पुलिस वाहनों को बस अड्डे की तरफ जाने से रोक रही थी, लेकिन ई-रिक्शा और टेंपो की लाइन लगी दिखी। इसी तरह के हालात सेटेलाइट बस अड्डा भी पर दिखाई दिए। एआरएम बरेली डिपो संजीव कुमार श्रीवास्तव और एआरएम रुहेलखंड अरुण कुमार वाजपेई डिपो पर स्थिति का जायजा लेते रहे।होली पर लोगों की घर वापसी शुरू हो चुकी है। ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ती जा रही है। रीजन में 737 बसों को का विभिन्न रूटों पर संचालन किया जा रहा है। इनमें बरेली डिपो की 215, रुहेलखंड की 227, बदायूं की 183 और पीलीभीत डिपो की 112 बसें शामिल हैं।
इस समय दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा बसें लगाई गई हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की आठ से 18 मार्च तक के लिए शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।

कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम में करें शिकायत

परिवहन विभाग ने त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 8726005173 क्रियाशील कर दिया गया है। बस से संबंधित कोई समस्या होने पर कंट्रोल रूम में शिकायत कर निदान कराया जा सकता है।

त्योहारी भीड़ को देखते हुए सभी रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं। डिपो पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम भी क्रियाशील कर दिया गया है। हालांकि अभी यात्रियों की भीड़ कम है, लेकिन कल से भीड़ बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को कोई परेशानी न होने पाए। – धन जी राम, सेवा प्रबंधक परिवहन निगम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 5 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

North Korea calls US-South Korea drills a dangerous provocative act

https://www.deccanherald.com/world/north-korea-calls-us-south-korea-drills-a-dangerous-provocative-act-3439428Source link

Poco F7 Pro Key Features Surface Online; May Get a Snapdragon 8 Gen 3 SoC

Poco F7 Pro is expected to launch in...

North Korea warns of ‘accidental’ war risk from US-South Korea drills

SEOUL: North Korea on Monday condemned...

Top Selling Gadgets