Rangbhari Ekadashi Vrat 2025 Tithi: होली और महाशिवरात्रि के बीच पड़ने वाली एकादशी बहुत खास होती है. फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी को आमलकी एकादशी और रंगभरी एकादशी कहते हैं. इस साल आमलकी एकादशी 10 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखा जाता है, भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान विष्णु को पूजा में आंवला अर्पित किया जाता है. साथ ही इस दिन आंवले का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से स्वस्थ शरीर मिलता है. सौभाग्य, समृद्धि मिलती है.
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को मनी प्लांट में डाल दें ये एक चीज, तेजी से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
आमलकी एकादशी 2025
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी 9 मार्च, रविवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट से 10 मार्च, सोमवार की सुबह 7 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार, आमलकी एकादशी 10 मार्च को मनाई जाएगी और आमलकी एकादशी का व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: होलाष्टक का हर दिन देगा भारी कष्ट, आज से 8 दिन तक इन 2 राशि वालों को रोज आएंगी मुश्किलें!
आमलकी एकादशी का महत्व
हिंदू धर्म-शास्त्रों के अनुसार आमलकी एकादशी का व्रत करने से सैकड़ों तीर्थयात्राएं करने और यज्ञ करने के बराबर पुण्य देता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष मिलता है. दुखों का नाश होता है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है. करियर-कारोबार में तरक्की मिलती है.
यह भी पढ़ें: होली के बाद उल्टी चलेंगे बुध, 4 राशि वालों के बिगड़ेंगे बनते हुए काम, तीखी बोली कराएगी विवाद
काशी में मनाते हैं रंगभरी एकादशी
आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहते हैं और काशी में रंगभरी एकादशी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती से विवाह करने के बाद पहली बार काशी आए थे. तब शिव जी के गणों ने शिव-पार्वती के स्वागत में खूब होली खेली थी. तब से ही रंगभरी एकादशी के दिन भक्त शिव जी पर रंग, अबीर और गुलाल उड़ाकर खुशी मनाते हैं. इस दिन से अगले 6 दिन तक काशी में खूब रंग-गुलाल खेला जाता है. मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन शिव जी पर गुलाल चढ़ाने से जीवन सुखमय होता है.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)