- Advertisement -
Jhanak Update: हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर सीरियल ‘झनक’ में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। बोस हाउस में छोटॉन और मृणाली की शादी का ट्रैक् चल रहा है। ऐसे में जब झनक शादी में शामिल होने के लिए तैयार होकर सभी के सामने आती है तो अर्शी उसे जाने से मना कर देगी। हालांकि झनक उसे बताएगी की छोटॉन चाहता है कि वो उसकी शादी में शामिल हो। इस बीच अनिरुद्ध उपाए निकालता है कि किसी को भी अर्शी के साथ रुकने की जरूरत नहीं है सभी शादी में शामिल हो।
- Advertisement -