Harbhajan Singh Interview: ‘will Defeat Pakistan And Also Win Champions Trophy’, Harbhajan Singh Llc Ten 10 – Amar Ujala Hindi News Live

Date:

- Advertisement -


Harbhajan Singh Interview: 'Will defeat Pakistan and also win Champions Trophy', Harbhajan Singh LLC Ten 10

हरभजन सिंह
– फोटो : BCCI

विस्तार


भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। एलएलसीटेन-10 के मौके पर आए हरभजन अमर उजाला से दावा करते हैं कि भारत इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भी हराएगा और ट्रॉफी भी जीतेगा। हरभजन के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सक्षम है। अमर उजाला से हरभजन सिंह की बातचीत के प्रमुख अंश…

Trending Videos

‘अफगानिस्तान साबित होगा डॉर्क हॉर्स’

236 वनडे में 269 विकेट लेने वाले हरभजन कहते हैं, ‘भारत एक ऐसी टीम है जो पूरी तरह से सक्षम है। टीम में चाहें जसप्रीत नहीं हैं, लेकिन उनके बिना भी इस टीम में टूर्नामेंट जीतने का दम है। हमने पिछली सीरीज में इंग्लैंड को हराकर यह दिखाया है। वहां भी बुमराह नहीं थे। वहां शमी भी पूरे मैच नहीं खेले, फिर भी टीम जीती। ये टीम युवा है और इसमें दमखम है। फिर ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम भी यहां नहीं आ रही है। पाकिस्तान किस दिन कैसा खेलेगा, यह उन्हें खुद नहीं मालूम है। बावजूद इसके हम पाकिस्तान को कम करके नहीं आंक सकते हैं। एक टीम ऐसी है, जिस पर मेरी खास निगाहें वह है अफगानिस्तान, ये टीम डार्क हॉर्स साबित हो सकती है। पाकिस्तान की स्थितियां उनकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों को रास आएंगी। भारत के बाद वह अफगानिस्तान पर दांव लगा रहे हैं।’

‘वरुण साबित होंगे तुरुप का इक्का’

हरभजन कहते हैं ‘टीम में पांच स्पिनर जरूर हैं, लेकिन तीन खेलेंगे। वरुण अगर टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे। उनके 10 ओवर बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। टीम में कुलदीप को खिलाना है या वरुण को, यह टीम प्रबंधन के लिए अच्छी माथापच्ची है। भज्जी कहते हैं कि दुबई में स्पिनरों को मदद मिलेगी। उन्होंने एक लीग में देखा कि हसरंगा, आदिल राशिद ने यहां खूब विकेट लिए। वरुण एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके हाथ से गेंद दो देखना आसान नहीं है। इससे पता नहीं लग पाता है कि गेंद किस ओर जाएगी। उनका एक्शन और हाथ की स्पीड इतनी तेज है कि पता नहीं लगता है कि गेंद किस ओर आएगी। पेस गेंदबाजी में अर्शदीप पर भरोसेमंद हैं। शमी के पास अपार अनुभव है। वह इसका फायदा उठाएंगे।’

अमर उजाला से हरभजन सिंह की बातचीत का पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें…

‘रोहित-विराट ट्रॉफी जीतें फिर फैसला लें’

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में हरभजन कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं कि टीम ट्रॉफी जीते और दोनों खुद फैसला लें कि उन्हें आगे क्या करना है। अगर आगे खेलना है तो रन बनाएं। दोनों अगर रन बना रहे हैं और जीत रहे हैं तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए। हम लोग कौन होते हैं कहने वाले कि दोनों को नहीं खेलना चाहिए। अगर अच्छा नहीं खेल रहे हैं और रन नहीं बनाकर अन्य क्रिकेटरों के अवसर रोक रहे हैं तो वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुद दूसरों के लिए रास्ता छोड़ देंगे।’

‘जब यूसुफ पर टूट पड़े भज्जी’

हरभजन कहते हैं , ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा दबाव वाला रहता है, लेकिन भारत फायदे में रहेगा। भारत अपने सारे मैच एक ही मैदान पर खेल रहा है, जबकि पाकिस्तान अलग-अलग पिचों पर अलग जगह पर खेलेगा। भारत को दुबई में पेस और स्पिन दोनों का फायदा मिलेगा। फिर हम दबाव वाले मैच में अच्छा खेले हैं। ये हमारा रिकॉर्ड बताता है। हरभजन के मुताबिक भारत-पाक मैच में भावनाएं हमेशा चरम पर होती हैं। वह भी इसका हिस्सा रह चुके चुके हैं। 2003 के विश्वकप में वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे। कारण था कि अनिल कुंबले का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा था। इस वजह से मुझ पर उन्हें वरीयता दी गई, मैं मैदान पर नहीं था, लेकिन मेरा ड्रेसिंग रूम में जोश पूरा बरकरार था। इस दौरान मेरा मोहम्मद युसुफ के साथ झगड़ा भी हो गया था। पाकिस्तान ने अच्छे रन बना लिए थे और वे लोग मस्ती कर रहे थे, काफी हवा में उड़ रहे थे, इस दौरान युसुफ ने मुझे कुछ बोल दिया, मैंने इसे नजरअंदाज नहीं किया उसके ऊपर टूट कर पड़ गया, लेकिन जब हम सचिन की बल्लेबाजी से जीते तो मैंने ड्रेसिंग रूम के सामने खूब डांस किया।’



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 − 2 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

The Blade that Hungers treasure map location and solution in Avowed

The Blade that Hungers is one of Avowed’s...

https://www.indiatoday.in/programme/first-things-fast/video/oceans-warning-mysterious-marine-deaths-worldwide-2683735-2025-02-21

https://www.indiatoday.in/programme/first-things-fast/video/oceans-warning-mysterious-marine-deaths-worldwide-2683735-2025-02-21Source link

Apple News+ Gains Recipes, Restaurant Reviews, and More in iOS 18.4

With iOS 18.4 and iPadOS 18.4, Apple plans...

My Loyal Shield treasure map location and solution in Avowed

My Loyal Shield is one of Avowed’s easier...

Top Selling Gadgets