ये KFC और मैकडी वाले हैं… शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम की उतारी इज्जत, फिटनेस पर खोल दी पोल – shahid afridi raised questions on fitness of pakistan cricket team raised questions on their diet before champions trophy

Date:

- Advertisement -


नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच है। पाकिस्तान में साल 1996 के बाद से पहली बार किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन पूरा टूर्नामेंट में पाकिस्तान में नहीं हो रहा है। आईसीसी के टूर्नामेंट को दो अलग-अलग वेन्यू पर खेला जा रहा है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होगी। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इससे पहले ब्रॉडकास्टर का एक खास कवरेज हुआ था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने हिस्सा लिया। इसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों के डाइट पर अफरीदी ने उठाया सवाल

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने खिलाड़ियों की डाइट को लेकर कहा कि, ‘आज कल के खिलाड़ी सब मैकडी और केएफसी वाले हैं।’ शाहिद अफरीदी के इस बयान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी मजे ले लिए। युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी के बात जो कहा उसे सुनकर सभी सबकी हंसी छूट गई।
दरअसल युवराज ने पाकिस्तानी टीम के फिटनेस पर तंज कसते हुए कहा कि, फिटनेस की तो बात ही ना करें आप।’ इसके अलावा उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर कहा, ‘भारत और पाकिस्तान का रिश्ता मिया-बीवी जैसा है। सुबह वे झगड़ते हैं और शाम को एक साथ खाना खाते हैं।’ बता दें कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है। इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को होगा। पूरे टूर्नामेंट का यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला है। ऐसे में इस घमासान में रोमांच की सारी हदें पार हो जाएगी।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × one =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets