आईसीसी ने अफरीदी के दामाद की निकाली हेकड़ी… लाइव मैच में खिलाड़ी को मारा था धक्का, कटी जेब

Date:

- Advertisement -


Last Updated:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी पर आईसीसी का हंटर चला है. शाहीन को लाइव मैच में साउथ अफ्रीकी बललेबाज से भिड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. आईसीसी ने शाहीन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत ज…और पढ़ें

ICC ने अफरीदी के दामाद की निकाली हेकड़ी, लाइव मैच में खिलाड़ी को मारा था धक्का

शाहीन अफरीदी सहित पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों पर आईसीसी ने चलाया हंटर.

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके को लाइव मैच में धक्का देते नजर आए. कराची के नेशनल स्टेडियम में शाहीन की गेंदों की जब प्रोटियाज बल्लेबाज धुनाई कर रहे थे, तब यह तेज गेंदबाज अपना आपा खो बैठा और युवा ओपनर से जाकर उलझ गया. हद तो तब हुई जब शाहीन ने नॉन स्ट्राइक एंड पर जाकर ब्रीत्जके को हाथ से धक्का मारा. आईसीसी ने शाहीन सहित पाकिस्तान के 2 अन्य खिलाड़ियों को भी आचार संहिता का दोषी पाया है. इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई जहां 14 फरवरी को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. पाकिस्तान ने रिकॉर्ड 355 रन बनाकर इतिहास कायम किया.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं. शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी की शादी शाहीन अफरीदी से हुई है. साउथ अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने मैथ्यू ब्रीत्जके को धक्का दिया.उनके बीच पहले जुबानी जंग हुई. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए पारी का 28वां ओवर फेंका. उस समय साउथ अफ्रीका की ओर से क्रीज पर मैथ्यू ब्रीत्जके और कप्तान टेम्बा बावुमा मौजूद थे. दोनों प्लेयर्स अच्छी लय में थे. शाहीन के इस ओवर की पांचवीं गेंद को ब्रीत्जके ने मिड ऑन की ओर खेला. शाहीन ने इसके बाद आपा खो दिया और गुस्से में ब्रीत्जके को कुछ कहा. दोनों में जमकर बहस हुई.

Shubman Gill Century News: शुभमन गिल ने जड़ा 7वां वनडे शतक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी





Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 5 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets