Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Rajasthan MY NREGA APP: बाड़मेर जिले में मनरेगा श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के जरिए मनरेगा में रोजगार की मांग कर सकेंगे. इसके लिए जिला कलक्टर टीना डाबी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने दरूड़ा ग्…और पढ़ें

एप लॉन्च करते हुए
हाइलाइट्स
- बाड़मेर में माई नरेगा एप से रोजगार की मांग संभव.
- जिला कलक्टर टीना डाबी ने एप किया लॉन्च.
- श्रमिक अब घर से ही आवेदन कर सकेंगे.
बाड़मेर. देश भर में रोजगार की गारंटी बने मनरेगा में लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए कई बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है. लेकिन, उनका रोजगार का इंतजार खत्म नही होता है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में यह अब कल की बात हो गई है. अब बाड़मेर के लोगों को एक एप के जरिये उनके रोजगार की ना केवल पूरी जानकारी होगी बल्कि मनरेगा कर्मियों के लिए रोजगार भी वही एप देगा.
बाड़मेर जिले में मनरेगा श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के जरिए मनरेगा में रोजगार की मांग कर सकेंगे. इसके लिए जिला कलक्टर टीना डाबी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने दरूड़ा ग्राम पंचायत से माई नरेगा मोबाइल एप लॉच किया है. अब तक मनरेगा में रोजगार की मांग करने के लिए फार्म संख्या-6 में आवेदन करना पड़ता था. इस नवीन पहल की वजह से श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार की मांग कर सकेगा.
जानें माई नरेगा एप की खासियत
एप डवलपर पल्लव जोशी ने लोकल18 को बताया कि बाड़मेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह मोबाइल एप काफी मददगार साबित होगा. MY NREGA APP पर श्रमिक अपनी सुविधानुसार 24 घंटे में कभी भी कहीं बैठे रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है. श्रमिक को कार्य आवेदन की प्राप्ति रसीद पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी. इसकी सूचना संबंधित ग्राम विकास अधिकारी की आईडी पर प्रदर्शित होगी. इसकी जिला स्तर से प्रभावी मोनेटरिंग की जाएगी. मनरेगा श्रमिक की ओर से रोजगार के लिए आवेदन कब-कब किया गया है, इसका विवरण मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध रहेगा. श्रमिक की ओर जॉब कार्ड में सम्मिलित एक से अधिक सदस्यों के लिए अपनी सुविधानुसार कार्य अवधि का चयन कर मांग की जा सकती है.
ऐसे काम करेगा माई मनरेगा एप
इसके लिए गुगल प्ले स्टोर से MY NREGA APP डाउनलोड करना होगा. एप को खोलने के बाद जॉब कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे. इसके बाद पंजीकृत मोबाइल में माई नरेगा एप लॉगिन में 6 अंकाें का ओटीपी दर्ज करना होगा. इसके बाद श्रमिकों को अपने जॉब कार्ड पर लगे (यूनिक क्यूआर कोड) क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इससे माई नरेगा एप का होम पेज ओपन होगा. इसमें कार्य के लिए नया आवेदन पर क्लिक करके कार्य चाहने वाले व्यक्ति अथवा अन्य सदस्यों, पखवाड़े का चयन करते हुए आवेदन सबमिट करना होगा.
Barmer,Rajasthan
January 30, 2025, 15:26 IST