चंडीगढ़, 16 फरवरी (ट्रिन्यू)
Kisse Bollywood Ke : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का करियर चार दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा है। अनिल कपूर ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि झकास लुक और मजाकिया अंदाज के लिए भी लोगों के दिल में बसते हैं। भले ही आज वह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हो लेकिन उनकी सफलता का सफर आसान नहीं था। हालांकि अपने जॉली नेचर से उन्होंने अपनी हर मुश्किल को हंसकर पार किया। जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो अनिल कपूर तीन दिन तक नहीं नहाए थे।
अनिल के भाई व फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कुछ समय पहले एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि अनिल ने एक्टर बनने के लिए बहुत पापड़ बेले। वो एक्टिंग को लेकर वो बहुत पैशनेट रहे हैं और इसे लेकर हमेशा सीरियस थे। उनकी मेहनत का नतीजा आज दिखता भी है।
बोनी ने बताया कि उस समय अनिल स्कूल में थे और शशि कपूर की एक फिल्म में उन्होंने चाइल्ड रोल निभाया था जब अनिल को एक्टिंग का पहला मौका मिला था तो वो 2-3 दिन नहाए नहीं और मुंह तक नहीं धोया, ताकि मेकअप न उतर जाए। वो चाहते थे कि सबको पता चले कि वो एक्टर बन गए है।
बोनी कपूर ने बताया कि वो अनिल इतने हार्डवर्किंग है कि फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ करते हैं। एक बार उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म साइन की थी और अपने किरदार को पूरी तरह निभाने के लिए उन्होंने पूरी छाती शेव कर ली थी, ताकि वह फिल्म में 16 साल के दिख सके। अपनी हाइट बढ़ाने के लिए वो पुलअप्स तक करते थे।
गौरतलब है कि अनिल कपूर ने बॉलीवुड के साथ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। अनिल कपूर को बॉलीवुड में सफलता 1979 में ‘हमारे तुम्हारे’ से मिली थी। पिछले 45 सालों में उन्होंने मिस्टर इंडिया, बेटा, राम लखन और दिल धड़कने दो जैसी हिट फिल्में दी हैं।