हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, कई स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि

Date:

- Advertisement -


Last Updated:

Himachal weather: जिला कुल्लू और लाहौल में चार दिनों से मौसम ने करवट ली हुई है. ऐसे में रविवार सुबह भी रोहतांग दर्रा सहित लाहौल घाटी में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी भी हुई. ऐसे में अटल टनल रोहतां के नॉर्…और पढ़ें

X

बर्फबारी

बर्फबारी के बाद लाहुल स्पीति के पहाड़ों का दृश्य

Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. रविवार को कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. बिलासपुर शहर में रविवार को भारी ओलावृष्टि हुई. सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया. करीब सवा ग्यारह बजे बिलासपुर शहर में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि शुरू हुई. करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि जारी रही. इस बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है.

जिला कुल्लू और लाहौल में चार दिनों से मौसम ने करवट ली हुई है. ऐसे में रविवार सुबह भी रोहतांग दर्रा सहित लाहौल घाटी में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी भी हुई. ऐसे में अटल टनल रोहतां के नॉर्थ पोर्टल के साथ लगते कोकसर इलाके में बारिश के साथ बर्फबारी हुई. इस दौरान यहां घूमने पहुंचे पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का भी आनंद लिया. मौसम में आए बदलाव से लाहौल घाटी का तापमान भी लुढ़क गया है.

कुल्लू में रात को ओले गिरे
शनिवार देर रात कई क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हुई है. लाहौल में हल्की बर्फबारी, जबकि शिमला और मनाली में बारिश हुई. कुल्लू में रात को ओले गिरे हैं. कुल्लू की लगघाटी में ओलों ने सेब, प्लम सहित अन्य फलदार पौधों को नुकसान पहुंचाया है. बिलासपुर में भी ओले गिरने से गेहूं और आम की फसल को नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश में अधिकतम पारा ऊना में 38.4 डिग्री पहुंच गया.

गरज के साथ बारिश हुई
लाहौल-स्पीति के लोसर गांव में शनिवार रात रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम जारी रहा और कई रिहायशी इलाकों में करीब 10 से 12 सेंमी बर्फ रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी के बाद ग्रांफू-लोसर सड़क मार्ग बहाली में सीमा सड़क संगठन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हिमपात के कारण घाटी का पारा शून्य से 5 डिग्री नीचे लुढ़क गया है. कुल्लू में भी रात को गरज के साथ बारिश हुई और कई इलाकों में ओले गिरे और आज भी यही क्रम जारी रहा.

homehimachal-pradesh

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − five =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Telangana govt will promote Telugu and Urdu cinema: Dy CM

Hyderabad: Telangana deputy chief minister Bhatti Vikramarka...

Access Denied

Access Denied You don't have permission to access...

Top Selling Gadgets