स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट में मची सनसनी

Date:

- Advertisement -


AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार, 7 फरवरी को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर का 36वां टेस्ट शतक लगाया. इस शानदार पारी के साथ, उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट और भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया की कमान इस मैच में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ संभाल रहे थे. उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कामिंदू मेंडिस की गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. Steve Smith Record 36th Century.

स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं और संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद जैक्स कैलिस ने 45, रिकी पोंटिंग ने 41 और कुमार संगकारा ने 38 शतक लगाए हैं. जो रूट, राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ 36-36 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. इसके अलावा यह एशिया में टेस्ट में उनका सातवां शतक भी है. विदेशी क्रिकेटरों में वे तीसरे नंबर पर हैं क्योंकि उनसे आगे सिर्फ़ एलिस्टेयर कुक और जैक कैलिस हैं. स्मिथ का यह शतक 116वें मैच में आया है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीटेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर51
जैक्स कैलिस45
रिकी पोंटिंग41
कुमार संगकारा38
जो रूट36
राहुल द्रविड़36
स्टीव स्मिथ36

लगातार दूसरा शतक जमाकर बनाया रिकॉर्ड

पहले टेस्ट में 141 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ा. उनका यह शतक ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ले गया और उन्हें क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में शामिल कर दिया. इस शतक से स्मिथ ने सभी प्रारूपों में 48वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी दर्ज किया, जिससे वह द्रविड़ और रोहित शर्मा के बराबर आ गए, जबकि डेविड वार्नर और रूट उनसे थोड़ा आगे हैं, जिनके नाम क्रमशः 49 और 52 शतक हैं. इसके साथ ही स्मिथ का यह कप्तान के तौर पर 17वां शतक है, जबकि एशिया में कुल 7वां शतक है.

ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से निकाला

जब ट्रेविस हेड (21) और मार्नस लाबुशेन (4) जल्दी आउट हो गए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/2 था. इसी मुश्किल स्थिति में स्मिथ क्रीज पर आए और अपनी पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील से बाल-बाल बचे. श्रीलंकाई टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी. स्मिथ ने अपनी छठी गेंद पर पहला रन लिया और प्रभात जयसूर्या की गेंद पर शानदार मिडविकेट चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की. 191 गेंद पर अपना शतक पूरा करने वाले स्मिथ ने 9 चौका और एक छक्का लगाया.

कैरी के साथ मजबूत साझेदारी

ख्वाजा के आउट होने के बाद स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया और एलेक्स कैरी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. एलेक्स कैरी ने भी प्रभात जयसूर्या की गेंद पर चौका लगाकर अपना दूसरी शतक पूरा किया. कैरी ने 69वें ओवर की चौथी गेंद पर शतक ठोका. ताजा समाचार तक ऑस्ट्रेलिया ने 71 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं.

AUS vs SL: बीच मैदान खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत, बल्लेबाज तीन बार बचते-बचते आखिरकार गिरा, Video

Champions Trophy: आतिफ असलम की आवाज में चैंपियंस ट्रॉफी का गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 9 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets