हिसार, 12 फरवरी (हप्र)
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय (ओएसजीयू) में बुधवार को संपन्न 38वें एआईयू नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल-2025 में राजस्थान की वनस्थली विद्यापीठ ओवरऑल चैंपियन बनी। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय रनरअप प्रथम तथा सिरसा के चौधरी देवीलाल की टीम द्वितीय रनरअप रही। समारोह में 23 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक, कलात्मक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ओएसजीयू के कुलाधिपति डॉ. पुनीत गोयल व प्रो-कुलाधिपति डॉ. पुनम गोयल ने बताया कि युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और विशिष्ट अतिथि डॉ. दलबीर भारती, आईपीएस (सेवानिवृत्त) थे। जबकि पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि हिसार की विधायक सावित्री जिंदल थी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और अपीजय सत्य विश्वविद्यालय, गुरुग्राम को संयुक्त रूप से तृतीय उपविजेता और महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को चतुर्थ उपविजेता घोषित किया गया। संगीत स्पर्धाओं में दिल्ली विवि समग्र विजेता बना, नृत्य में बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान ने जीत दर्ज की, नाट्य स्पर्धाओं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को सर्वोच्च स्थान मिला, साहित्यिक प्रतियोगिताओं में बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान शीर्ष पर रहा और ललित कला प्रतियोगिताओं में भी वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान समग्र विजेता घोषित हुयी।