मोकामा में सुलग रही बदले की आग? मुकेश बना टारगेट! गहरा रहा सोनू-मोनू और अनंत सिंह गुट का विवाद

Date:

- Advertisement -


Anant Singh And Sonu-Monu Controversy: मोकामा के पंचमहला थाना के नौरंगा गांव में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह जब एक विवाद की पंचायती करने नौरंगा की मुखिया कुमारी उर्मिला के घर पहुंचे तो यहां ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मुखिया के बेटे सोनू-मोनू और अनंत सिंह गुट के बीच में ये गोलीबारी हुई. यह मामला सुर्खियों में रहा. अनंत सिंह और सोनू ने मीडिया के सामने पूरे मामले पर सफाई दी. लेकिन दोनों के बयान का अंदाज साफ दिखा कि वो अपना कदम पीछे नहीं लेंगे और किसी भय में आकर झुकने वाले नहीं हैं. एकतरफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है तो दूसरी तरफ मुकेश नाम के उस व्यक्ति के घर पर अब फायरिंग हुई है जिसके विवाद को लेकर पंचायती करने अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे.

मुकेश के घर पर भी हुई फायरिंग

नौरंगा गांव के बाद अब शुक्रवार की अहले सुबह हेमजा गांव में गोलीबारी हुई है. यहां उसी मुकेश के घर पर फायरिंग की बात सामने आयी है जिस मुकेश के विवाद के कारण अनंत सिंह और सोनू-मोनू गुट आमने-सामने हुए हैं. मुकेश सोनू-मोनू के ईंट भट्टे का मुंशी रहा है और उसपर पैसे गबन करने का आरोप भट्टा संचालक ने लगाया है. इसे लेकर जो विवाद चल रहा था उसी की पंचायती करने अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. जहां फायरिंग हुई थी.

ALSO READ: Video: बिहार के मोकामा में फिर हुई गोलीबारी, अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

चेतावनी देकर गए बदमाश, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

मुकेश के घर पर फायरिंग मामले पर पीड़ित ने कहा कि सोनू-मोनू गैंग सुबह 5 बजे मेरे घर आया और फायरिंग की. धमकी देकर गया है कि तुम कहीं के नहीं रहोगे. हम फिर से आएंगे. तुमको कोई नहीं बचा सकेगा. पीड़ित का आरोप है कि प्रशासन गोली का खोखा देखने के बाद भी मुझपर ही फायर है और कह रहे हैं कि तिल का ताड़ बना रहे हो. कोई फायरिंग नहीं हुई है.

मोकामा में जल रही बदले की आग?

बता दें कि सोनू-मोनू के घर के सामने बुधवार को हुई फायरिंग के बाद एकतरफ जहां अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा है कि वो जनता की समस्या के लिए लड़ते रहेंगे. वो पुलिस के पास किसी मदद के लिए नहीं जाएंगे. तो वहीं दूसरी ओर सोनू ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि वो पीछे नहीं हटेगा. शस्त्र और शास्त्र की सीख अनंत सिंह को देगा. वहीं अब मोकामा में वर्तमान हालात को देखते हुए लगने लगा है कि बदले की आग अभी सुलग रही है. ये आगे और भयावह रूप ले सकता है.



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 3 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets