मुंबई से सटे ठाणे के कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या की सबसनीखेज घटना सामने आई है. इस कारण इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों ने विरोध मार्च भी निकाला है. स्थानीय लोग बदलापुर केस की तरह आरोपी के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. सोमवार को दोपहर 12 के करीब कल्याण कोलसेवाडी इलाके से एक नाबालिग 13 साल की लड़की अपने घर से कुछ खाने के लिए पैसे लेकर बाहर निकली, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं लौटकर आई.
परिवार वालों की चिंता बढ़ी तो उन्होंने खोज बिन शुरू की लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. आखिरकार पुलिस को बताया गया. पुलिस ने भी तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो मंगलवार को कल्याण भिवंडी बापगांव के पास एक कब्रिस्तान के नजदीक लड़की का शव मिला. लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की बात प्राथमिक तौर पर सामने आई. जिसके बाद ये खबर इलाके में सनसनी की तरह फैल गई. लोगों में गुस्सा पहले से था बदलापुर कांड के बाद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही है.
दो आरोपी अरेस्ट
इसके बाद पुलिस ने उस मामले में जांच शुरू की तो एक आरोपी को उसी दिन ही अरेस्ट कर लिया और एक अन्य मुख्य आरोपी विशाल गवली को बुधवार को अरेस्ट किया गया. मामले की जांच के लिए 6 टीम बनाई गई है. लेकिन इलाके में लोगों में गुस्सा है. लोगों ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला और आरोपी का एनकाउंटर या फांसी देने की मांग की.
मुख्य आरोपी विशाल गवली अपनी पत्नी के साथ उसके मायके बुलढाना के शेगाव में छुपा हुआ था. पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है. अगवा करने के लिए एक ऑटो का इस्तेमाल हुआ था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक विशाल गवली की तीन शादियां हुई है. उसकी मानसिक प्रवृत्ति की वजह से दो पत्नियां छोड़ कर जा चुकी हैं. अब तीसरी शादी की थी लेकिन इस घटना के बाद उसने वारदात छिपाने के लिए इसमें अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:17 IST