दिल्‍ली-NCR में किलर हवाएं! पंजाब-UP सहित 5 राज्‍यों में आज होगी तेज बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड

Date:

- Advertisement -


Last Updated:

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और सर्द हवाएं चल रही हैं. पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है. किसानों को फसल नुकसान की चिंता है. पंजाब और यूपी में आज तेज बारिश …और पढ़ें

दिल्‍ली-NCR में किलर हवाएं! पंजाब-UP सहित 5 राज्‍यों में आज होगी तेज बारिश

दिल्‍ली एनसीआर में ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली-एनसीआर में इस वक्‍त सर्द हवाएं चल रही हैं.
  • पंजाब-यूपी सहित हरियाणा से राजस्‍थान तक बारिश हो रही है.
  • जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल और उत्‍तराखंड में बर्फबारी जारी है.

Weather Forecast Today: दिल्‍ली-एनसीआर सहित पूरे उत्‍तर-भारत में इस वक्‍त पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते होली के दिन शाम से ही राजधानी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. इस वक्‍त नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के शहरों में बेहद सर्द हवाएं चल रही हैं. इन ‘किलर’ हवाओं को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि मानों जनवरी वाली ठंड आ गई हो. शुक्रवार दोपहर दिल्‍ली का मौसम काफी गर्म था. मौसम विभाग की तरफ से इसे साल का सबसे गर्म दिन भी करार दिया गया. शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया.

मौसम विभाग की मानें तो इस वक्‍त जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड से लेकर सिक्किम तक, पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के कारण ही मैदानी इलाकों में ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी है. कई शहरों में ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आई. ऐसे में अचानक से ठंड बढ़ गई है.

कहीं किसानों को हो ना जाए नुकसान
मार्च-अप्रैल के महीने में आमतौर पर गेहूं की फसल तैयारी खड़ी होती है, जिसे किसान काटने के काम में जुटे होते हैं. तैयार फसल के कटने से पहले तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं ये बेमौसम बारिश उनके लिए आर्थिक नुकसान का कारण ना बन जाए. अगर तेज बारिश के साथ इस मौसम में ओलावष्टि होती है तो किसानों को इसका नुकसान होना तय है.

जल्‍द आने वाली है भयंकर गर्मी
इस सुहाने मौसम की मौज उत्‍तर भारत के लोगों को ज्‍यादा दिन तक नहीं मिलने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी रविवार तक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्‍तर और मध्‍य भारत के कुछ हिस्‍सों में देखने को मिल सकता है. इसके बाद तेज गर्मी आने वाली है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले दिनों में लोगों के पंखे और कूलर सहित AC चलने की नौबत आ जाए.

homenation

दिल्‍ली-NCR में किलर हवाएं! पंजाब-UP सहित 5 राज्‍यों में आज होगी तेज बारिश



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − seven =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Nothing Phone 3a Series Now Available for Purchase in India: Price, Launch Offers

Nothing Phone 3a and Nothing Phone 3a Pro were launched in...

Jemimah Rodrigues Takes Stunning Catch As Delhi Capitals Dominate Mumbai Indians

Rodrigues’ brilliant effort in the field further cemented...

Ultra-Thin ‘iPhone 17 Air’ Rumored to Include These 12 Features

While the so-called "iPhone 17 Air" is not...

Top Selling Gadgets