IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत से अपना नाता तोड़ लिया
था. 2016 से टीम का हिस्सा रहे पंत को ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया गया था. कुछ खबरों के मुताबिक पंत टीम छोड़ना चाहते थे तो कुछ के मुताबिक टीम पंत द्वारा मांगे गए पैसे देने को तैयार नहीं थी. इस वजह से दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.
ऑक्शन में की थी कोशिश
रिटेन नहीं करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ऑक्शन पंत के लिए 20.75 करोड़ तक गई. इसका मतलब ये था कि कहीं न कहीं वे पंत की वापसी चाहते थे लेकिन एलएसजी ने 27 करोड़ की बोली लगाकर एक झटके में पंत को अपने पाले में कर लिया. उस समय शायद डीसी को पंत को गंवाने का थोड़ा अफसोस हुआ होगा लेकिन अब उनका ये अफसोस मौजूदा विकेटकीपर ने खत्म कर दिया है.
130 गेंद में ठोके 170
दिल्ली कैपिटल्स को पंत को गंवाने का अफसोस अब बिल्कुल नहीं होगा. इसकी वजह उनके मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन है. दिल्ली कैपिटल्स के पास बतौर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 130 गेंद में 170 रन ठोक टीम के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. बता दें कि बंगाल की तरफ से खेलने वाले पोरेल ने दिल्ली के खिलाफ ही 170 रन की पारी खेली है. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 18 चौके लगाए.
हुए थे रिटेन
22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहतरीन रहा था. अभिषेक ने 14 मैच में 159 से उपर की स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शनन की वजह से डीसी ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें- विज्ञापन जगत में धोनी, कोहली, रोहित, गिल सबको पीछे छोड़ देगा ये युवा खिलाड़ी, नए फोटोशूट ने मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 97 गेंद…13 चौके और 20 छक्के, दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज दोहरा शतक
ये भी पढ़ें- R Ashwin: आर अश्विन के संन्यास के बाद ऑफ स्पिन का नया किंग बनेगा ये खिलाड़ी, पड़ोसी देश से है नाता